scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेश‘याद दिलाना जरूरी की युद्ध रूस ने ही शुरू किया था’, यूक्रेनी सेना को F16 की ट्रेनिंग पर अमेरिका ने कहा

‘याद दिलाना जरूरी की युद्ध रूस ने ही शुरू किया था’, यूक्रेनी सेना को F16 की ट्रेनिंग पर अमेरिका ने कहा

एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका यूक्रेनी सेना को F16 विमान के प्रशिक्षण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि रूस की आक्रमता अभी भी कम नहीं हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा रूसी क्षेत्र पर हमला करने के लिए पश्चिमी हथियारों के उपयोग को मंजूरी देने के बाद उपजे विवाद पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि सभी को यह याद दिलाना महत्वपूर्ण है कि निश्चित रूप से यह रूस ही था जिसने इस युद्ध की शुरुआत की थी.

एक प्रेस ब्रीफिंग में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि हमें एक कदम पीछे चलना चाहिए और दुनिया को याद दिलाना चाहिए कि यह युद्ध की शुरुआत निश्चित रूप से रूस ने की थी. यह रूस ही है जो यूक्रेन के मासूम नागरिकों पर हमले करना अभी तक जारी रखा है. और यह रूस ही है जो यूक्रेन में स्कूलों, अस्पतालों पर बमबारी कर रहा है.”

चल रहे रूस यूक्रेन संघर्ष के बारे में आगे बोलते हुए, उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बहुत स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका यूक्रेन की सेना को F16 जेट चलाने का प्रशिक्षण निश्चित रूप से शुरू करेगा.

विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “राष्ट्रपति (जो बाइडेन) ने यह बहुत स्पष्ट कर दिया है कि हम एफ-16 पायलटिंग में यूक्रेनी सेना को प्रशिक्षण देना शुरू करेंगे और यूक्रेन को एफ-16 जेट उपलब्ध करवाने के लिए अपने सहयोगियों और साझेदारों के साथ मिलकर काम करेंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “मेरे पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह कब और कैसे होगा या यह किन देशों से आएगा. लेकिन यह हमारी प्राथमिकता है. और हम आने वाले महीनों में इसे लागू करेंगे.”

विदेश विभाग के अधिकारी ने आगे कहा, “यह यूक्रेन को तय करना है कि वे अपने सैन्य अभियानों का संचालन कैसे करना चाहते हैं. लेकिन मैं फिर से कहना चाहूंगा कि रूस ही इस युद्ध में हमेशा आक्रामक रहा है.”

ब्रिटेन ने पिछले हफ्ते चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों जैसे F-16s पर यूक्रेनी पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए कई देशों के साथ मिलकर एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के गठन की घोषणा की थी.

व्हाइट हाउस ने पहले भी कहा था कि आने वाले महीनों में यूक्रेन को कब और कितने लड़ाकू विमान मिलेंगे, इस पर अमेरिका और उसके सहयोगी बातचीत करेंगे.

24 फरवरी, 2022 को शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध ने हजारों लोगों की जान ले ली है और दोनों देशों के बीच अब भी युद्ध जारी है.

यूक्रेन में एक व्यापक, न्यायसंगत और स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए, जापान के हिरोशिमा में हाल ही में हुए शिखर सम्मेलन के दौरान जी 7 सदस्यों ने रूस से आग्रह किया है कि वह अपनी आक्रामकता को तुरंत रोके और पूरी तरह से और बिना शर्त अपने सैनिकों और सैन्य उपकरणों को यूक्रेन के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त क्षेत्र से वापस ले ले.


यह भी पढ़ें: PM मोदी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, भारतीय समुदाय के लोगों ने किया भव्य स्वागत, कई कंपनियों के CEO से की मुलाकात


 

share & View comments