scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमदेशPM मोदी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, भारतीय समुदाय के लोगों ने किया भव्य स्वागत, कई कंपनियों के CEO से की मुलाकात

PM मोदी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, भारतीय समुदाय के लोगों ने किया भव्य स्वागत, कई कंपनियों के CEO से की मुलाकात

सिडनी पहुंचने के बाद भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया और उन्होंने "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारे लगाए.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया स्थित कई कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने हरित ऊर्जा और प्रौद्योगिकी फर्म फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष से मुलाकात की.

जॉन एंड्रयू हेनरी फॉरेस्ट एओ एक ऑस्ट्रेलियाई व्यापारी हैं. उन्हें फोर्टेस्क्यू मेटल्स ग्रुप (एफएमजी) के पूर्व सीईओ (और वर्तमान गैर-कार्यकारी अध्यक्ष) के रूप में जाना जाता है और खनन उद्योग और केटल स्टेशनों में उनका काफी बड़ा व्यापार है. फाइनेंशियल रिव्यू के अनुसार 2008 में फॉरेस्ट ऑस्ट्रेलिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे.

प्रधानमंत्री ने सिडनी में ऑस्ट्रेलियन सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर से भी मुलाकात की.

उन्हें 1 अक्टूबर, 2021 को ऑस्ट्रेलियन सुपर का मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया था और वह फंड और रणनीतिक विकास के साथ-साथ बोर्ड को सलाह देने के प्रावधान के लिए जिम्मेदार हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा के समापन के बाद तीन देशों की अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण के भाग के रूप में सिडनी पहुंचे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पीएम मोदी के सिडनी पहुंचने पर भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ फारेल और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.

द्विपक्षीय बैठक में, दोनों नेता व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते के माध्यम से दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के प्रयासों सहित निवेश, लोगों से लोगों के बीच संपर्क, नवीकरणीय ऊर्जा और रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर बात करेंगे. इसकी जानकारी ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान से मिली है.

प्रधानमंत्री मोदी का ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के लोगों ने भी भव्य स्वागत किया और उन्होंने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारे लगाए.

बयान में आगे कहा गया कि प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.

इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीस ने कहा कि वह आर्थिक सहयोग के लिए दुनिया के प्रमुख मंच जी20 लीडर्स समिट के लिए सितंबर में भारत आने के लिए उत्सुक हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों का वर्णन करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास के रक्षा और सुरक्षा मामलों पर दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत हुए हैं.

‘द ऑस्ट्रेलियन’ अखबार के साथ एक इंटरव्यू में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को “अगले स्तर” पर ले जाना चाहते हैं, जो एक “खुले और मुक्त” भारत-प्रशांत क्षेत्र के निर्माण का समर्थन करे. 

उन्होंने कहा, “भारत का मानना ​​है कि इन चुनौतियों का समाधान केवल साझा प्रयासों से ही किया जा सकता है.”


यह भी पढ़ें: नए सदन के उद्घाटन पर पहलवानों का समर्थन करने के लिए खापों ने ‘अखिल महिला पंचायत’ की योजना बनाई


 

share & View comments