scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशयूक्रेन के युद्ध शरणार्थियों को आश्रय देने के लिए एक दिन में लगभग एक लाख लोगों ने पंजीकरण कराया

यूक्रेन के युद्ध शरणार्थियों को आश्रय देने के लिए एक दिन में लगभग एक लाख लोगों ने पंजीकरण कराया

Text Size:

लंदन, 15 मार्च (भाषा) यूक्रेनी युद्ध शरणार्थियों को अपने घरों में आश्रय देने के लिए ब्रिटेन में मंगलवार को एक लाख से से अधिक लोगों और संगठनों ने पंजीकरण कराया है।

ब्रिटेन रूस के हमले के दौरान यूक्रेन से आये लोगों को निशुल्क आवास की पेशकश कर रहा है।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस नई योजना के लिए ‘‘शानदार’’ प्रतिक्रिया मिलने का स्वागत किया। इस योजना के तहत कम से कम छह महीने के लिए यूक्रेनी शरणार्थियों के आवास के लिए ब्रिटिश जनता को 350 पाउंड प्रति माह कर-मुक्त प्रदान किये जायेंगे।

आवास एवं समुदाय विभाग ने मंगलवार को ट्विटर पर कहा कि ब्रिटिश जनता की उदारता के लिए धन्यवाद और इस योजना के तहत एक लाख से से अधिक लोगों और संगठनों ने पंजीकरण कराया है।

जॉनसन ने कहा, ‘‘देशभर में उन सभी लोगों को धन्यवाद जिन्होंने अब तक मदद की पेशकश की है।’’

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments