scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमविदेशअमेरिका के संरक्षणवादी नीति पर एकसाथ मिलकर ब्रिक्स देशों ने साधा निशाना

अमेरिका के संरक्षणवादी नीति पर एकसाथ मिलकर ब्रिक्स देशों ने साधा निशाना

एक संयुक्त घोषाणा पत्र में ब्रिक्स के देशों- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि व्यापार में तनाव और नीतिगत अनिश्चतता का वैश्विक अर्थव्यवस्था में विश्वास, व्यापार, निवेश और वृद्धि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.

Text Size:

ब्रासीलिया: पांच सबसे बड़ी उभरती अर्थव्यवस्थाओं ने बृहस्पतिवार को संरक्षणवाद के खिलाफ कमर कसी और बहुपक्षवाद के समक्ष उत्पन्न ‘अहम चुनौतियों’ से निपटने का निश्चय किया. उन्होंने परोक्ष रूप से अमेरिकी शुल्कों और एकतरफा कार्रवाई पर निशाना साधा.

एक संयुक्त घोषाणा पत्र में ब्रिक्स के देशों- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि व्यापार में तनाव और नीतिगत अनिश्चतता का वैश्विक अर्थव्यवस्था में विश्वास, व्यापार, निवेश और वृद्धि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.

उन्होंने कहा, ‘ऐसे में यह अहम है कि सभी डब्ल्यूटीओ सदस्य एकतरफा और संरक्षणवादी उपायों से परहेज करें.’

उन्होंने कहा, ‘हम नियमों पर आधारित, पारदर्शी, गैर भेदभावकारी, खुली, मुक्त एवं समावेशी अंतरराष्ट्रीय व्यापार के मूलभूत महत्व को दोहराते हैं.’

यह बयान ब्रिक्स के वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन जारी किया गया.

ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद नरेंद्र मोदी स्वदेश रवाना हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद बृहस्पतिवार देर रात स्वदेश रवाना हो गये. इस शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स के सदस्य देशों ने व्यापार, नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी एवं संस्कृति के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन बहुत ही सार्थक रहा. हमने व्यापार, नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी एवं संस्कृति के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने के लिए उपयोगी बातचीत की. भावी विषयों पर ध्यान देने से निश्चित ही सहयोग और गहरा होगा जिससे हमारे संबंधित देशों के लोगों को लाभ होगा.’

यह छठी बार है कि जब मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. पहली बार उन्होंने 2014 में फोर्टालेजा में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लिया था. यह शहर भी ब्राजील में ही स्थित है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘ब्रिक्स में आपसी संबंध मजबूत हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स के 11वें सम्मेलन के सफल समापन के बाद स्वदेश के लिए रवाना हो गये. इस सम्मेलन में ब्रिक्स देशों ने नये क्षेत्रों में सहयोग की तरफ कदम बढ़ाया और वैश्विक भविष्य का नेतृत्व करने के लिए अपने वास्ते महत्वाकांक्षी मार्ग निर्धारित किया.’

मोदी ने गुरूवार को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान अपने मित्र राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के साथ मुलाकात करके बहुत अच्छा लगा. हमने विभिन्न विषयों पर चर्चा की.’

share & View comments