scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमविदेश'मां...मुझे डर लग रहा है', यूक्रेन से युद्ध में मारे गए रूसी सैनिक ने मौत से पहले मोबाइल से भेजा मां को संदेश

‘मां…मुझे डर लग रहा है’, यूक्रेन से युद्ध में मारे गए रूसी सैनिक ने मौत से पहले मोबाइल से भेजा मां को संदेश

संयुक्त राष्ट्र की बुलाई गई आपात बैठक में यूक्रेन के राजदूत सर्गेई किस्लिट्स्या ने रूसी सेना के जवान का एक संदेश पढ़ा जिसमें उसने कहा कि यह बहुत ही मुश्किल समय है. यह जवान मां से बातचीत के कुछ देर बाद यूक्रेन की गोलाबारी में मारा गया.

Text Size:

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच छठवें दिन भी युद्ध जारी है. यूक्रेन सरकार लगातार दावा कर रही है कि उसने ‘रूस के 14 एरोप्लेन, 8 हेलीकॉप्टर, 102 टैंक, 536 बख्तरबंद कारें, 15 तोपखाने, 1 बीयूके-1 सिस्टम को ध्वस्त कर दिया गया है.

जाकी युद्ध के बीच एक ओर जहां यूक्रेन से लोगों का लगातार पलायन जारी है वहीं मार्मिक फोटो और वीडियो भी सामने आ रही हैं. कहीं एक छोटा बच्चा रूसी सैनिक से लड़ रहा है तो कहीं मां, बीबी, बच्चे अपने परिवार के पुरुषों के सेना में शामिल होने का मार्मिक वीडियो शेयर कर रहे हैं.

यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के बीच संयुक्त राष्ट्र ने एक इमरजेंसी बैठक बुलाई जिसमें यूक्रेन के राजदूत सर्गेई किस्लिट्स्या ने दावा किया कि रूसी सेना के एक जवान ने अपनी मौत से कुछ देर पहले अपनी मां को मोबाइल से संदेश भेजा था. उन्होंने इस संदेश को पढ़कर सुनाया.


यह भी पढ़ें: ‘ट्रेन, बस या किसी भी साधन से आज ही छोड़ें कीव’ : MEA


‘मां मुझे डर लग रहा है’

‘मां, मैं यूक्रेन में हूं. यहां एक रीयल वॉर चल रही है. मुझे बहुत डर लग रहा है. हम सभी शहरों पर बमबारी कर रहे हैं … यहां तक कि नागरिकों को भी निशाना बना रहे हैं.’

मां से बातचीत के इस स्क्रीन शॉट को पढ़ते हुए सर्गेई कहते हैं कि सैनिक की मां पूछती है कि क्या तुम ट्रेनिंग सेशन में हो..पापा कह रहे हैं कि वो एक पार्सल भेजना चाहते हैं…सैनिका कहता है, मां पार्सल कहां भेजोगी..मैं यूक्रेन में हूं.

सैनिक मां को बता रहा है कि यहां बड़ा युद्ध चल रहा है.. मुझे डर लग रहा है..हम सभी शहरों पर बमबारी कर रहे हैं.. हमें कहा गया था कि हमारा यहां स्वागत किया जाएगा..लेकिन यहां का नजारा बहुत ही अलग है.. यूक्रेन के नागरिक हमारी गाड़ियों के आगे आ रहे हैं और हमें आगे नहीं जाने दे रहे हैं…

‘मां वो हमें फासिस्ट बुला रहे हैं.’

‘मां ये बहुत कठिन समय है….’

यह कहने के कुछ देर बाद ही वह सैनिक मारा गया.

संयुक्त राष्ट्र महासभा के आपात सत्र में यूक्रेन के राजदूत सर्गेई किस्लिट्स्या ने रूसी सैनिक के कथित संदेश पढ़े. इसमें सैनिक कहता है, ‘सभी शहरों पर बमबारी कर रहे हैं और यहां तक कि नागरिकों को भी निशाना बना रहे हैं.’

संदेशों को पढ़ते हुए किस्लिट्स्या का वीडियो अमेरिकी कैबल और सैटेलाइट टेलीविजन नेटवर्क C-SPAN द्वारा ट्वीट किया गया. इसमें किस्लिट्स्या सैनिक के संदेशों के स्क्रीनशॉट पकड़े हुए हैं. यह संदेश सुनाते हुए वह संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से इस जंग की भयावहता की कल्पना करने का आग्रह भी किया है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के न्यूक्लीयर बॉम गिराए जाने की धमकी के बाद तेजी से रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ बढ़ रही है. द गार्जियन ने कहा कि इस काफिले की लंबाई के दोगुने से भी अधिक है यह काफिला 17 मील या 37 किमी – के लगभग है.

रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए इस हमले का लगातार दुनिया में विरोध किया जा रहा है. कई देशों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध भी लगा दिए हैं.

रूस इतना आक्रामक हो गया है कि वो यूक्रेन के रिहायशी इलाकों में भी बमबारी करता नजर आ रहा है जिसमें काफी संख्या में यूक्रेन के आम नागरिक, बच्चे और सेना के जवान मारे गए हैं. सोमवार को यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 352 नागरिक और 16 बच्चे मारे गए हैं.घायलों की संख्य़ा हजारों में है.

एक तरफ जहां सरकारें यूक्रेन में फंसे हुए अपने देश के नागरिकों को निकालने की जुगत में लगी हैं वहीं यूक्रेन के नागरिकों ने रूस की सेना के खिलाफ राइफल हाथों में थाम ली है. जंग-ए-मैदान में पहुंचे रूसी सैनिकों के हालात भी ठीक नहीं है.

रूस-यूक्रेन के बीच बीते छह दिनों से जंग जारी है. रूस ने कीव पर धावा बोलने के लिए अपनी सेना का विशाल काफिला रवाना किया है. यह यूक्रेन की राजधानी के करीब पहुंच चुका है. उधर दोनों देशों के बीच सुलह के लिए पहले दौर की चर्चा विफल हो चुकी है.


यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन गंगा’ से जुड़ी भारतीय वायुसेना. C-17 विमान के जरिए यूक्रेन से निकलेंगे भारतीय


 

share & View comments