scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशब्राजील में दस लाख से अधिक हुए कोरोना संक्रमण के मामले

ब्राजील में दस लाख से अधिक हुए कोरोना संक्रमण के मामले

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो अब भी कोविड-19 के जोखिम को कम करके आंक रहे हैं जबकि बीते तीन महीने में संक्रमण के कारण यहां करीब 50,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

Text Size:

साओ पाउलो: ब्राजील की सरकार ने देश में कोरोनावायरस संक्रमण के दस लाख से अधिक मामले होने की पुष्टि की है. संक्रमण के सर्वाधिक मामले अमेरिका में हैं और उसके बाद ब्राजील में.

देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कुल मामले 1,032,913 हैं, जो बृहस्पतिवार को जितने मामले थे उनके मुकाबले 50,000 से अधिक है. हालांकि उसने यह भी कहा कि आंकड़ों में बदलाव इसलिए भी इतना अधिक है क्योंकि इनमें पिछले दिन के जो मामले नहीं जुड़े थे उन्हें भी जोड़ा गया है.

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो अब भी कोविड-19 के जोखिम को कम करके आंक रहे हैं जबकि बीते तीन महीने में संक्रमण के कारण यहां करीब 50,000 लोगों की मौत हो चुकी है. उनका कहना है कि सामाजिक मेलमिलाप से दूरी का अर्थव्यवस्था पर संक्रमण के मुकाबले कहीं अधिक खराब असर पड़ेगा.


यह भी पढ़ें: कोविड मरीजों को पांच दिन संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर में रहना जरूरी, एलजी के फैसले को आप सरकार ने कहा ‘मनमाना’


विशेषज्ञों का मानना है कि संक्रमण के मामले आधिकारिक आंकड़ों की तुलना में सात गुना अधिक हो सकते हैं.

अमेरिका के जॉन्स हॉप्किंस विश्वविद्यालय का कहना है कि ब्राजील हर दिन प्रति 1,00,000 लोगों पर औसतन महज 14 जांच ही करवा पा रहा है जो विशेषज्ञों के मुताबिक जरूरत से 20 गुना कम है.

share & View comments