scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमविदेशचीन में आधी रात को आए भूकंप में 116 से ज्यादा लोगों की मौत, शून्य से नीचे के तापमान में बचाव कार्य जारी

चीन में आधी रात को आए भूकंप में 116 से ज्यादा लोगों की मौत, शून्य से नीचे के तापमान में बचाव कार्य जारी

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भूकंप के बाद हताहतों की संख्या कम करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आदेश दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम चीन के गांसू प्रांत में एक जातीय काउंटी में आए 6.2 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद कम से कम 116 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए. सीएनएन ने राज्य मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी.

सोमवार देर रात गांसु प्रांत के जिशिशान काउंटी में आए भूकंप से राजमार्गों और घरों को नुकसान पहुंचा, 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 116 लोगों की मौत हो गयी और करीब 400 अन्य घायल हो गए हैं.

स्थिति के संबंध में, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने लोगों के जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘संपूर्ण’ खोज और बचाव प्रयासों और प्रभावित लोगों के लिए उचित व्यवस्था करने का आग्रह किया है.

भूकंप का केंद्र लियुगोऊ शहर में था जो गांसू में जिशिशान काउंटी से करीब आठ किलोमीटर दूर है. किनघई प्रांत हिमालय के तिब्बत क्षेत्र से सटा है जहां महाद्वीपीय प्लेटों के टकराने से आए दिन भूकंप आते रहते हैं.

इसके कुछ घंटों बाद मंगलवार को सुबह नौ बजकर 46 मिनट पर पड़ोसी शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में दूसरा भूकंप आया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

‘सीईएनसी’ के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में था. गांसू और किनघई में भी भूकंप के बाद के झटके भी महसूस किए गए.

स्थानीय मीडिया में आई खबरों के अनुसार, गांसू में भूकंप से 105 लोगों की मौत हुई जबकि किनघई में 11 लोगों की मौत हुई.

अधिकारियों ने बताया कि अभी तक भूकंप प्रभावित इलाकों में 397 लोगों के घायल होने की खबर है. भूकंप से जिशिशान में 6,381 मकान क्षतिग्रस्त हो गए.

प्रांतीय आपात प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता हान शुजुन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभी तक भूकंप के बाद के 32 झटके महसूस किए गए हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा तीव्रता 4.0 रही.

भूकंप से कुछ ग्रामीण सड़कें नष्ट हो गईं जिससे बिजली चली गई और दूरसंचार सेवाएं ठप हो गई.

परिवहन मंत्रालय ने मंगलवार को सुबह बताया कि भूकंप के कारण ‘पीली नदी’ पर बने एक पुल में दरार आ गई है.

स्थानीय मौसम विज्ञान प्राधिकारियों के अनुसार, जिशिशान में मंगलवार को पारा शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की आशंका है.

प्रांतीय दमकल एवं बचाव विभाग ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में 580 बचावकर्मियों, 12 खोजी कुत्तों और 10,000 से अधिक उपकरण भेजे हैं.

रेलवे प्राधिकरण ने भूकंप प्रभावित क्षेत्र में यात्री और मालवाहक ट्रेन निलंबित कर दी है और रेलवे की पटरियों की सुरक्षा जांच का आदेश दिया है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भूकंप के बाद हताहतों की संख्या कम करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आदेश दिया है.

शी ने स्थानीय प्राधिकारियों से घायलों को शीघ्र उपचार उपलब्ध कराने और भूकंप तथा मौसम की स्थिति पर करीबी नजर रखने को कहा है.


यह भी पढ़ें: कश्मीर में जातिवाद को ख़त्म कर दिया गया, धारा 370 पर SC के फैसले से इससे निपटने में मदद मिलेगी


 

share & View comments