वाशिंगटन: अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने मॉडर्ना इंक और राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान द्वारा विकसित टीके के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है . अमेरिका में यह दूसरा कोविड-19 टीका है, जिसे मंजूरी दी गई है. बीते सप्ताह ‘फाइजर’ द्वारा विकसित टीके को भी मंजूरी दी गई थी.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार एफडीए ने पाया है कि मॉडर्ना कोविड-19 टीका आपातकालीन परिस्थितियों में इस्तेमाल किये जाने के लिये वैधानिक मानदंडों पर खरा उतरा है.
टीके के मंजूरी मिलते ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘बधाई हो, मॉर्डना टीका अब उपलब्ध है!’
Congratulations, the Moderna vaccine is now available!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 19, 2020
एफडीए ने मॉडर्न द्वारा साझा किए गए वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर मंजूरी देने का फैसला किया है, जिसमें तीसरे चरण के क्लीनिकिल ट्रायल से संबंधित 30 नवंबर को जारी डाटा का विश्लेषण शामिल है. 196 मामलों में किए गए प्राथमिक प्रभावकारिता विश्लेषण में इसे 94.1 प्रतिशत प्रभावी पाया गया.
यह टीका 18 साल या उससे अधिक आयु के लोगों के लिये है.
अमेरिका में फाइजर द्वारा विकसित टीके लगाने का अभियान इस सप्ताह की शुरुआत में शुरू हो गया था. उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने शुक्रवार को सार्वजनिक रूप से टीका लगवाया.
यह भी पढ़ें: अध्ययन बताता है कि कोविड-19 का टीका लगवाने के इच्छुक नहीं है एशियाई मूल के लोग