जोहानिसबर्ग, 28 अप्रैल (भाषा) ‘मिस वर्ल्ड साउथ अफ्रीका 2024’ जोलिज जेनसन वान रेंसबर्ग ने अगले महीने के अंत में मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारत रवाना होने से कुछ दिन पहले सोमवार को पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
जेनसन वान रेंसबर्ग सात से 31 मई तक हैदराबाद में होने वाली 72वीं सौंदर्य स्पर्धा में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करेंगी।
वह बुधवार को भारत के लिए उड़ान भरेंगी।
प्रिटोरिया की रहने वाली डिजिटल और मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव रेंसवर्ग ने कहा, ‘‘सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं (भारत में हुए) हमले पर अपनी संवेदना व्यक्त करना नहीं भूल सकती। ईमानदारी से कहूं तो आज यहां खड़े होकर मुझे याद आता है कि (दुनिया में शांति के मामले में) हम अब भी उस जगह पर नहीं हैं जहां हम होना चाहते हैं।’
वह जोहानिसबर्ग के गुरुद्वारा साहिब में बोल रही थीं। यहां स्थानीय सिख समुदाय ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें एक विशेष फलक भेंट किया।
भाषा
शुभम सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.