इस्लामाबाद: टीवी पर चर्चा के दौरान विपक्ष का मजाक उड़ाने के लिए एक कैबिनेट मंत्री को सैन्य जूता दिखाने की अनुमति देने के कारण पाकिस्तान के एक टीवी एंकर और उसके समाचार कार्यक्रम पर 60 दिनों का प्रतिबंध लगा दिया गया है. देश के मीडिया नियामक ने टीवी कार्यक्रम और उसके एंकर पर प्रतिबंध लगाया है .
संघीय जल संसाधन मंत्री फैजल वावडा एआरवाई न्यूज पर काशिफ अब्बासी के ‘ऑफ द रिकार्ड’ में आए और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) पर संसद में हाल में पारित सैन्य कानून के पक्ष में वोटिंग के लिए सैन्य जूते दिखाए.
शो के एंकर जब ववडा को नहीं रोक पाए तो पीपीपी के वरिष्ठ नेता कमर जमां कैरा और पीएमएल-एन के नेता जावेद अब्बासी बहिष्कार करते हुए कार्यक्रम से निकल गए.
घटना का संज्ञान देते हुए पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने मीडिया कानून के उल्लंघन के लिए न्यूज कार्यक्रम और इसके एंकर के खिलाफ कार्रवाई की और काशिफ अब्बासी तथा उनके शो पर 60 दिनों का प्रतिबंध लगा दिया.
This can’t be normalised, no matter what the point of the parody.Disappointed and disgusted that public discourse has sunk to this level. It is everyone ‘s right to critique anothers actions but this, this plumbs new https://t.co/pWlUjgK8ix thrills just got a whole lot cheaper https://t.co/vpaJK8ivqU
— SenatorSherryRehman (@sherryrehman) January 14, 2020
ववडा ने बुधवार को जियो न्यूज के हामिद मीर के साथ एक शो में अपनी हरकत का बचाव करते हुए कहा कि सेना का विरोध करने और उसे बदनाम करने लेकिन वोटिंग के समय समर्थन करने के लिए विपक्ष खासकर पीएमएल-एन को उन्होंने आईना दिखाया .
हालांकि, मंत्री ने माना कि विरोध जताने के तरीके में कुछ अतिरेक हो गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी शो में ऐसी चीजों को लेकर नाराजगी जाहिर की .