scorecardresearch
Saturday, 29 June, 2024
होमविदेशमिशेल ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप पर ‘नस्लवादी’ होने का आरोप लगाया, लोगों से सोच-समझकर मतदान करने की अपील की

मिशेल ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप पर ‘नस्लवादी’ होने का आरोप लगाया, लोगों से सोच-समझकर मतदान करने की अपील की

मिशेल ने अमेरिकियों से कहा कि देश बेहद खराब स्थिति में हैं और मतदाताओं को पता होना चाहिए कि क्या दांव पर लगा है.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखे हमले करते हुए उन पर ‘नस्लवादी’ होने का आरोप लगाया और कहा कि वह ‘इस काम के योग्य नहीं हैं’.

मिशेल ने अमेरिकियों से अनुरोध किया कि देश में स्थिरता के लिए सभी राष्ट्रपति चुनाव में सोच-समझकर मतदान करें.

डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के पक्ष में वकालत करते हुए मिशेल ने 26 मिनट लंबे वीडियो संदेश में बेहद भावनात्मक अपील की. उन्होंने अमेरिकियों से कहा कि देश बेहद खराब स्थिति में हैं और मतदाताओं को पता होना चाहिए कि क्या दांव पर लगा है.


यह भी पढ़ें: गुजरात हाई कोर्ट ने वरिष्ठ वकील यतीन ओझा को अदालत की आपराधिक अवमानना का दोषी करार दिया गया


 

share & View comments