वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखे हमले करते हुए उन पर ‘नस्लवादी’ होने का आरोप लगाया और कहा कि वह ‘इस काम के योग्य नहीं हैं’.
मिशेल ने अमेरिकियों से अनुरोध किया कि देश में स्थिरता के लिए सभी राष्ट्रपति चुनाव में सोच-समझकर मतदान करें.
My heart goes out to everyone touched by this virus, from those at the White House, especially the Secret Service and residence staff whose service ought never be taken for granted, to all those names and stories most of us will unfortunately never know. https://t.co/dtEUrcjPAy
— Michelle Obama (@MichelleObama) October 6, 2020
डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के पक्ष में वकालत करते हुए मिशेल ने 26 मिनट लंबे वीडियो संदेश में बेहद भावनात्मक अपील की. उन्होंने अमेरिकियों से कहा कि देश बेहद खराब स्थिति में हैं और मतदाताओं को पता होना चाहिए कि क्या दांव पर लगा है.
यह भी पढ़ें: गुजरात हाई कोर्ट ने वरिष्ठ वकील यतीन ओझा को अदालत की आपराधिक अवमानना का दोषी करार दिया गया