वॉशिंगटन: अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में शनिवार देर रात यहूदियों के एक प्रार्थना स्थल में कई लोगों पर चाकू से हमला किया गया. सार्वजनिक मामलों के एक संगठन ने यह जानकारी दी.
ऑर्थोडॉक्स जेविस पब्लिक अफेयर्स काउंसिल (ओजेपीएसी) ने ट्वीट किया, ‘रात 9:50 बजे कई लोगों पर चाकू से हमला करने की घटना सामने आयी है…यह एक हसीदिक रब्बी का घर है, जहां यह घटना हुई. हमले में घायल हुए पांच लोगों (सभी हसीदिक समुदाय के लोग) को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया.’
At 9:50 this eve, a call came in about a mass stabbing at 47 Forshay Road in Monsey (Rockland County; 30 miles North of NYC). It's the house of a Hasidic Rabbi. 5 patients with stab wounds, all Hasidic, were transported to local hospitals.
— OJPAC Hudson Valley Region (@OJPACHV) December 29, 2019
हसीदिक, यहूदियों का एक धार्मिक समुदाय है. ओजेपीएसी ने बताया कि दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. ‘सीबीएस न्यूयॉर्क’ की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क राज्य के मोंसे में एक हनुक्का उत्सव के दौरान एक व्यक्ति हथियार लेकर रब्बी के परिसर में घुस गया और भागने से पहले कम से कम तीन लोगों को चाकू मार दिया. मोंसे एक बड़ी यहूदी आबादी वाला क्षेत्र है.
हडसन वैली क्षेत्र के ओजेपीएसी के सह-संस्थापक योसी गेस्टेटनर ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि पीड़ितों में रब्बी का बेटा भी है. गेस्टेटनर ने बताया, ‘‘घर में कई दर्जन लोग थे. वहां हनुक्का उत्सव चल रहा था.’’ गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों के दौरान अमेरिका में यहूदियों के खिलाफ कई हमले हुए हैं.