scorecardresearch
Saturday, 22 June, 2024
होमविदेशपूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ब्राउन सहित भारतीय मूल के कई लोगों को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया

पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ब्राउन सहित भारतीय मूल के कई लोगों को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया

Text Size:

लंदन, 15 जून (भाषा) ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन, ‘पोस्ट ऑफिस कैम्पैनर’ एलन बेट्स और कई भारतीय मूल के लोगों को उनकी उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

इस सम्मान ‘‘द ऑर्डर ऑफ द कम्पैनियंस ऑफ ऑनर’’ की शुरुआत 1917 में किंग जॉर्ज पंचम ने कला, विज्ञान, चिकित्सा और सार्वजनिक सेवा में उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए की थी। इस साल शुक्रवार को 1,077 लोगों को उनकी सेवाओं के लिए यह सम्मान दिया गया, जिनमें 509 महिलाएं शामिल हैं।

ब्राउन (73) को ब्रिटेन और विदेशों में समाज के प्रति उनके उत्कृष्ट कार्यों और धर्मार्थ सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। वे 2007 से 2010 तक ब्रिटिश प्रधानमंत्री रहे थे।

ब्राउन के अलावा ‘पोस्ट ऑफिस कैम्पैनर’ एलन बेट्स और महिला कलाकार ट्रेसी एमिन भी सम्मान पाने वाले प्रसिद्ध चेहरों में शामिल हैं।

बेट्स को ‘पोस्ट ऑफिस होराइजन आईटी’ घोटाले को उजागर करने में उनके योगदान के लिए नाइट की उपाधि दी गई।

इस सूची में कई भारतीयों के नाम भी शामिल हैं।

सूची में नामित भारतीय मूल के प्रमुख लोगों में कर्मा निर्वाण की संस्थापक और मानवाधिकार कार्यकर्ता जसविंदर कौर संघेरा भी शामिल हैं।

अन्य लोगों में शालिनी अरोड़ा, श्रुति कपिला, जमशेद बोमनजी, रवीन्द्र कौर बुट्टर, श्रुति कपिला, राजेश वसंतलाल ठक्कर और सुभाष विट्ठलदास ठाकर का नाम शामिल है।

भाषा

योगेश सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments