scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमविदेशचीन के हांगझोऊ एशियन गेम्स में मणिपुर की रोशिबिना नाओरेम देवी ने वुशु में पक्का किया कांस्य पदक

चीन के हांगझोऊ एशियन गेम्स में मणिपुर की रोशिबिना नाओरेम देवी ने वुशु में पक्का किया कांस्य पदक

रोशिबिना नाओरेम देवी ने सेमीफाइनल में पहुंचकर ये पदक पक्का किया है. उन्होंने क्वार्टरफाइनल में कजाकिस्तान की अइमान करशायगा को पीछे छोड़ा है.

Text Size:

हांगझोऊ (चीन) : चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई खेलों में वुशु (सांडा) स्पर्धा में भारत की पदक उम्मीदों को आगे बढ़ाते हुए, मणिपुर की रोशिबिना नाओरेम देवी ने सोमवार को महिलाओं के 60 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है.

उन्होंने क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कजाकिस्तान की अइमान करशायगा को पीछे छोड़ दिया.

गौरतलब है कि नाओरेम ने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था.

सोमवार को वुशू से भारत की पदक की उम्मीदों को और बढ़ाते हुए, सूर्य भानु ने पुरुषों के 60 किग्रा वर्ग में 1/8 फाइनल में उज्बेकिस्तान के खायदारोव पर 2-1 से जीत दर्ज की और अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया है.

हालांकि, पुरुषों के 65 किलोग्राम वर्ग में बलियान विक्रांत इंडोनेशिया के सैमुअल मार्बुन से 1-2 से हार गए.

एशियाई खेलों के पिछले संस्करण में, भारत का 13 सदस्यीय वुशु दल चार कांस्य पदक लेकर लौटा था.

2010 में गुआंगज़ौ में महिलाओं के 60 किग्रा भारवर्ग में वांगखेम संध्यारानी देवी का रजत पदक एशियाई खेलों में वुशु में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.


यह भी पढ़ें : ‘जाति जनगणना हिन्दुस्तान का एक्स-रे है’, राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में उठाया OBC का मुद्दा


 

share & View comments