हांगझोऊ (चीन) : चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई खेलों में वुशु (सांडा) स्पर्धा में भारत की पदक उम्मीदों को आगे बढ़ाते हुए, मणिपुर की रोशिबिना नाओरेम देवी ने सोमवार को महिलाओं के 60 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है.
उन्होंने क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कजाकिस्तान की अइमान करशायगा को पीछे छोड़ दिया.
An incredible achievement by Roshibina Naorem Devi in #Wushu at #AsianGames2022
She's dashed her way into the semifinals & a🏅is assured for her🥳
Her dedication and prowess in the sport are truly commendable.
India is proud of her outstanding performance 🥳#Cheer4India 🇮🇳… pic.twitter.com/dWonep0tDj
— SAI Media (@Media_SAI) September 25, 2023
गौरतलब है कि नाओरेम ने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था.
सोमवार को वुशू से भारत की पदक की उम्मीदों को और बढ़ाते हुए, सूर्य भानु ने पुरुषों के 60 किग्रा वर्ग में 1/8 फाइनल में उज्बेकिस्तान के खायदारोव पर 2-1 से जीत दर्ज की और अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया है.
हालांकि, पुरुषों के 65 किलोग्राम वर्ग में बलियान विक्रांत इंडोनेशिया के सैमुअल मार्बुन से 1-2 से हार गए.
एशियाई खेलों के पिछले संस्करण में, भारत का 13 सदस्यीय वुशु दल चार कांस्य पदक लेकर लौटा था.
2010 में गुआंगज़ौ में महिलाओं के 60 किग्रा भारवर्ग में वांगखेम संध्यारानी देवी का रजत पदक एशियाई खेलों में वुशु में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.
यह भी पढ़ें : ‘जाति जनगणना हिन्दुस्तान का एक्स-रे है’, राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में उठाया OBC का मुद्दा