न्यूयॉर्क, पांच नवंबर (भाषा) न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित महापौर जोहरान ममदानी अपने पहले विजय भाषण में अपनी भारतीय जड़ों का बखान करना नहीं भूले, हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर भारत या भारतीयों का जिक्र नहीं किया।
मंच पर अपने भारतीय मूल के माता-पिता और पत्नी रमा दुवाजी के साथ, ममदानी ने अपने विजय भाषण में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के प्रसिद्ध ‘ट्रस्ट विद डेस्टिनी’ भाषण का हवाला दिया।
ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर की राजनीति में एक नए युग की शुरुआत की बात करते हुए नेहरू का ज़िक्र किया।
ममदानी ने कहा, ‘‘आपके सामने खड़े होकर, मैं जवाहरलाल नेहरू के शब्दों को याद करता हूं: ‘‘इतिहास में एक क्षण आता है, लेकिन बहुत कम, जब हम पुराने से नए की ओर कदम बढ़ाते हैं, जब एक युग का अंत होता है, और जब एक राष्ट्र की आत्मा, जो लंबे समय से दमित थी, अभिव्यक्ति पाती है।’’
ममदानी जब मंच से उतरे तो 2004 की ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म ‘‘धूम’’ का जोश भरा गीत ‘धूम मचा ले’ पृष्ठभूमि में बज रहा था।
इस गीत के इस्तेमाल पर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई और लोगों ने ममदानी द्वारा इस गाने के चुनाव की सराहना की।
यह पहली बार नहीं है जब ममदानी ने हिंदी सिनेमा की लोकप्रियता का इस्तेमाल किया है।
न्यूयॉर्क के भारतीय अमेरिकी मतदाताओं तक पहुंचने के लिए उनके कई प्रचार वीडियो में हिट हिंदी फिल्मों के गानों और संवादों का इस्तेमाल किया गया था, जो काफी प्रभावशाली रहे हैं। उदाहरण के लिए, एक वीडियो में ‘‘दीवार’’, ‘‘कर्ज’’ और ‘‘ओम शांति ओम’’ का ज़िक्र था, जो हिट फिल्में हैं।
ममदानी प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मीरा नायर और कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर महमूद ममदानी के पुत्र हैं।
भाषा वैभव धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
