scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशमालदीव UNSC में भारत की अस्थायी सदस्यता की उम्मीदवारी को देगा अपना समर्थन

मालदीव UNSC में भारत की अस्थायी सदस्यता की उम्मीदवारी को देगा अपना समर्थन

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वर्ष 2028-29 के अस्थायी सदस्यों के लिए जून 2027 में महासभा के 81वें सत्र में मतदान होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: मालदीव वर्ष 2028-29 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता के लिए भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करेगा. मालदीव के विदेश मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा में भारत के मजबूत और प्रभावी नेतृत्व का हवाला देते हुए सोमवार को यह बात कही.

जाहिर है कि भारत ने पिछले महीने सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर वर्ष 2028-29 के कार्यकाल के लिए दावेदारी पेश करने की घोषणा की थी.

विदेश मंत्री एस.जयशंकर की मालदीव यात्रा के कुछ दिन बाद मालदीव के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘मालदीव की सरकार ने सुरक्षा परिषद में वर्ष 2028-29 के लिए अस्थायी सदस्यता के वास्ते भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करने का फैसला किया है.’

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वर्ष 2028-29 के अस्थायी सदस्यों के लिए जून 2027 में महासभा के 81वें सत्र में मतदान होगा.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की अमन की बात पर सबसे अच्छा जवाब यही हो सकता है कि भारत कोई जवाब न दे


 

share & View comments