कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के बड़े भाई महिन्दा राजपक्षे ने देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. गोटाबाया ने बुधवार को राजपक्षे को तब नया प्रधानमंत्री बनाने की घोषणा की थी जब मौजूदा प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने चुनावी हार के बाद अपने इस्तीफे की घोषणा की.
Mahinda Rajapaksa has been sworn in as the Prime Minister of Sri Lanka. (file pic) pic.twitter.com/QjqvbzVYEZ
— ANI (@ANI) November 21, 2019
महिन्दा राजपक्षे पूर्व में राष्ट्रपति रह चुके हैं. अब वह आम चुनाव होने तक कार्यवाहक मंत्रिमंडल के प्रधानमंत्री रहेंगे.
टाइम्स ऑनलाइन के अनुसार राजपक्षे अपराह्न लगभग तीन बजे वह कार्यभार संभालेंगे.
विक्रमसिंघे ने त्यागपत्र सौंपा, सरकारी आवास भी खाली किया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को औपचारिक रूप से अपना त्यागपत्र सौंप दिया.
विक्रमसिंघे ने इसके साथ ही अपने आधिकारिक आवास ‘टेम्पल ट्री’ को भी खाली कर दिया ताकि नए प्रधानमंत्री उसमें रह सकें .
कोलंबो गजट ने यह जानकारी दी.
विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति चुनाव में अपने कनिष्ठ सजीत प्रेमदास की हार के बाद बुधवार को अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी. राष्ट्रपति चुनाव में गोटबाया विजयी रहे थे.
जनवरी 2015 से नवंबर 2019 तक विक्रमसिंघे प्रधानमंत्री पद पर रहे.