scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमविदेशलिज़ ट्रस होंगी ब्रिटेन की अगली PM- टैक्स, ऊर्जा, स्वास्थ्य पर करेंगी फोकस

लिज़ ट्रस होंगी ब्रिटेन की अगली PM- टैक्स, ऊर्जा, स्वास्थ्य पर करेंगी फोकस

बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी को लिज़ ट्रस को पार्टी के सदस्यों से 81,326 वोट मिले जबकि उनके करीबी दावेदार ऋषि सुनक को 60,399 वोट मिले.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय मूल के ऋसि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की दौड़ से बाहर हो गए हैं. कंजर्वेटिव पार्टी की तरफ से पूर्व ब्रिटिश विदेश सचिव लिज ट्रस ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री होंगी. वह ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी.

बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी को लिज़ ट्रस को पार्टी के सदस्यों से 81,326 वोट मिले जबकि उनके करीबी दावेदार ऋषि सुनक को 60,399 वोट मिले.

अपने भाषण में, ट्रस ने अपने पूर्ववर्ती जॉनसन को ‘ब्रेक्सिट करवाने, कोविड वैक्सीन को रोल आउट करने और व्लादिमीर पुतिन के लिए खड़े होने’ के लिए धन्यवाद दिया.

ट्रस ने कहा, ‘हमारे विश्वास ब्रिटिश लोगों की स्वतंत्रता में, अपने स्वयं के जीवन को नियंत्रित करने की क्षमता में, कम करों में, व्यक्तिगत जिम्मेदारी में के साथ गूंजते हैं. मैंने मतदाताओं से जो वादा किया था उसे पूरा करने का इरादा रखती हूं.’

देश के लिए अपने भविष्य के लक्ष्यों को रेखांकित करते हुए, ब्रिटेन के अगली प्रधानमंत्री ने करों में कटौती के लिए एक ‘साहसिक योजना’ का वादा किया, लेकिन कोई और विवरण नहीं दिया. उन्होंने कहा: ‘मैंने एक कंजर्वेटिव के रूप में प्रचार किया और मैं एक कंजर्वेटिव के रूप में शासन करूंगी. हमें यह दिखाने की जरूरत है कि हम अगले दो वर्षों में डेलिवर करेंगे … करों में कटौती करना, हमारी अर्थव्यवस्था का विकास करना, ऊर्जा संकट से निपटना, ऊर्जा बिलों से निपटना, और ऊर्जा आपूर्ति के दीर्घकालिक मुद्दों के साथ व राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना शामिल है.

ट्रस ने अपने संक्षिप्त भाषण को यह कहकर समाप्त कर दिया कि वह 2024 के चुनावों में ‘डिलीवर’ करेंगी.

ट्रस ने कहा, ‘हमें यह दिखाने की ज़रूरत है कि हम अगले दो वर्षों में डेलिवर करेंगे,’ उन्होंने दर्शकों से कहा. ‘हम सभी अपने देश के लिए काम करेंगे, और मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि हम कंजर्वेटिव पार्टी की सभी शानदार प्रतिभाओं का इस्तेमाल करें. और हम 2024 में कंजर्वेटिव पार्टी को एक बड़ी जीत देंगे.’

उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और पूर्व चांसलर ऋषि सुनक को भी बधाई दी, जिनके पास पहले नेतृत्व की दौड़ में सांसदों का जनादेश था, लेकिन पार्टी के सदस्यों के ट्रस का पक्ष में आने से वह हार गए. सुनक कोई मंत्री पद नहीं संभालेंगे, ऐसा पता चला है.

बोरिस जॉनसन मंगलवार को महारानी एलिजाबेथ को अपना इस्तीफा सौंपेंगे, जो तब ट्रस से मुलाकात कर प्रधानमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति की पुष्टि करेंगे.

ट्रस बुधवार को अपनी पहली कैबिनेट बैठक आयोजित करेंगी, और उम्मीद है कि वह देश में रहने की बढ़ती लागत और बढ़ती मुद्रास्फीति सहित कई मुश्किल वाले मुद्दों का तुरंत मुकाबला करेंगी.

कंजर्वेटिव भी जनमत सर्वेक्षणों में विपक्षी लेबर पार्टी से पिछड़ रहे हैं, जिन्होंने अब 2016 के बाद से अपना चौथा नेता नियुक्त किया है.


यह भी पढ़ें: 10 लाख युवाओं को रोजगार, 300 यूनिट फ्री बिजली समेत राहुल गांधी ने गुजरात को दिए 8 वचन


 

share & View comments