scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमविदेश'अमेरिका के लिए शर्मिंदगी का दिन'- दुनियाभर के नेताओं ने US में शांतिपूर्वक सत्ता हस्तांतरण की अपील की

‘अमेरिका के लिए शर्मिंदगी का दिन’- दुनियाभर के नेताओं ने US में शांतिपूर्वक सत्ता हस्तांतरण की अपील की

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बयान जारी कर इस घटना की निंदा की. उन्होंने कहा, 'इतिहास आज के दिन को याद रखेगा. यह हमारे देश के लिए शर्मिंदगी की बात है.'

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प की निंदा पूरे विश्वभर के नेता कर रहे हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति से लेकर दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों ने इस घटना की निंदा की और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत सत्ता हस्तांतरण की अपील की है.

ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों ने भी एक बयान जारी कर इस घटना की निंदा की.

अमेरिका में ये घटना तब हुई जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत को प्रमाणित करने के लिए सांसद संसद के संयुक्त सत्र के लिए कैपिटोल के भीतर बैठे थे. तभी यूएस (अमेरिका) कैपिटोल पुलिस ने इसके भीतर सुरक्षा के उल्लंघन की घोषणा की.

कैपिटोल के बाहर पुलिस और ट्रंप समर्थकों के बीच झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों ने कैपिटोल की सीढ़ियों के नीचे लगे अवरोधक तोड़ दिए.

ट्विटर पर भ्रामक सूचनाओं का प्रसार करने पर ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट भी 12 घंटों के लिए बंद कर दिया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बता दें कि अभी तक राष्ट्रपति ट्रंप ने इस घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया है.

लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हो सत्ता हस्तांतरण

दुनिया के कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने अमेरिका में हुई हिंसा की निंदा की और लोकतंत्र की बहाली पर विश्वास जताया.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस घटना पर कहा, ‘वाशिंगटन डीसी में हिंसा की घटना के बारे में जानकर दुखी हूं. शांतिपूर्वक सत्ता हस्तांतरण होना चाहिए. गैरकानूनी तरीकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हावी नहीं होने देना चाहिए.’

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि यूएस में लोकतंत्र पर हुए हमले से सभी कनाडा के लोग दुखी हैं. हिंसा कभी भी लोगों की इच्छाओं पर जीत हासिल नहीं कर सकता.

उन्होंने कहा, ‘अमेरिका में लोकतंत्र की बहाली होनी चाहिए और ये होगी.’

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंडा आर्डन ने भी अमेरिका में हुई हिंसा पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा, ‘जो भी हुआ वो गलत है.’

उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र के तहत लिए गए फैसलों को किसी मॉब के द्वारा पलटा नहीं जा सकता. मुझे विश्वास है कि लोकतंत्र की वापसी जरूर होगी.’

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘अमेरिकी कांग्रेस में अपमानजनक दृश्य.’

उन्होंने कहा, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया भर में लोकतंत्र के लिए खड़ा है और अब यह महत्वपूर्ण है कि सत्ता का शांतिपूर्ण और व्यवस्थित हस्तांतरण होना चाहिए.’

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी अमेरिका में हुई हिंसा की घटना की निंदा की है.

share & View comments