scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशमोरक्को में देर रात आए तेज भूकंप से 300 से अधिक लोगों की मौत, सैकड़ों घायल, PM मोदी ने जताया दुख

मोरक्को में देर रात आए तेज भूकंप से 300 से अधिक लोगों की मौत, सैकड़ों घायल, PM मोदी ने जताया दुख

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पर्यटन के लिए मशहूर मरक्केश शहर से 71 किमी दूर दक्षिण-पश्चिम में 18.5 किमी की गहराई में रहा. भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: मोरक्को में शुक्रवार देर रात आए जबरदस्त भूकंप के चलते 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई. साथ ही 200 से अधिक लोग घायल हो गए. मोरक्को के गृह मंत्रालय के अनुसार मरने वाले लोगों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रात करीब 11.11 बजे भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पर्यटन के लिए मशहूर मरक्केश शहर से 71 किमी दूर दक्षिण-पश्चिम में 18.5 किमी की गहराई में रहा. भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक रात में जब लोग अपने घरों में आराम कर रहे थे तभी अचानक से बिजली चली गई और तेज आवाज आने लगी. फिर चारो ओर अफरातफरी मच गई. थोड़ी देर बाद पूरा शहर मलबे में तब्दील हो गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरक्को में भूकंप में जान गंवाने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. पीएम मोदी ने लिखा, “मोरक्को में भूकंप के कारण जानमाल की हानि से अत्यंत दुख हुआ. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं मोरक्को के उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने लोगों और प्रियजनों को खोया है. भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.”

बता दें कि इसी साल फरवरी में तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से 45 हजार से भी अधिक लोगों की मौत हुई थी. तुर्की में आए भूकंप की तीव्रता लगभग 7.8 मापी गई थी.


यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार, वैन में सो रहे थे, CID आई, वारंट दिखाया और साथ ले गई


 

share & View comments