scorecardresearch
Friday, 21 June, 2024
होमविदेशकुवैत के अधिकारियों ने मंगफ अग्निकांड के बाद इमारतों में अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरू की

कुवैत के अधिकारियों ने मंगफ अग्निकांड के बाद इमारतों में अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरू की

Text Size:

दुबई/कुवैत सिटी, 15 जून (भाषा) कुवैत में अधिकारियों ने सात मंजिला एक इमारत में भीषण आग लगने की घटना के मद्देनजर इमारतों में अवैध निर्माण कार्य पर कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को एक अखबार में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

इस अग्निकांड में 46 भारतीयों सहित 50 लोगों की मौत हो गई।

कुवैत के अहमदी गवर्नरेट के दक्षिणी शहर मंगफ में बुधवार तड़के आग लगने पर उसमें रहने वाले ज्यादातर लोगों की मौत धुएं के कारण हुईं। घटना के वक्त इमारत में रहने वाले लोग सो रहे थे। इमारत में 196 प्रवासी श्रमिक रहते थे, जिनमें अधिकतर भारतीय थे।

इस घटना के बाद मकान मालिकों और रियल एस्टेट कंपनी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है, जो लागत कम करने के लिए कानून का उल्लंघन करते हुए बड़ी संख्या में विदेशी मजदूरों को अत्यंत असुरक्षित परिस्थितियों में रखते हैं।

‘अरब टाइम्स’ अखबार की खबर के अनुसार, कुवैत नगरपालिका ने इमारतों में अवैध निर्माण कार्य पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस दुखद घटना ने इमारतों के अनधिकृत विस्तार के लंबे समय से चले आ रहे मुद्दे पर प्रकाश डाला है, तथा अधिकारियों को भविष्य में ऐसी आपदाओं को रोकने के लिए निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया है।

कुवैत में, बेसमेंट पार्किंग क्षेत्रों को गोदामों में बदल दिया गया है, जबकि भूतल के खुले स्थानों को आवास इकाइयों और दुकानों में परिवर्तित कर दिया गया है, यह सब अतिरिक्त आय के लिए किया गया है।

अखबार ने कहा कि ये बदलाव प्रायः बिना आवश्यक मंजूरी के किए जाते हैं, जिससे इमारतों की सुरक्षा और क्षमता से समझौता होता है।

अग्निशमन विभाग की जांच टीम ने बृहस्पतिवार को बताया कि आग इमारत के गार्ड के कमरे में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और अन्य जगहों पर भी फैल गई। गार्ड का कमरा भूतल पर है।

भाषा प्रशांत सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments