scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशकोरियाई बैंड ‘टूमोरो एक्स टुगेदर’ मार्च में दर्शकों के बीच देगा प्रस्तुति

कोरियाई बैंड ‘टूमोरो एक्स टुगेदर’ मार्च में दर्शकों के बीच देगा प्रस्तुति

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) मशहूर दक्षिण कोरियाई बैंड ‘टूमोरो एक्स टुगेदर’ पांच और छह मार्च को तीसरी बार दर्शकों के बीच प्रस्तुति देगा। उनकी प्रबंधन एजेंसी ‘बिग हिट म्यूजिक’ ने यह जानकारी दी।

बैंड के फैन ग्रुप ‘मोमेंट ऑफ ऑलवेजनेस’ (एमओए) के लिए किए जा रहे दो दिवसीय कार्यक्रम का नाम ‘एमओए एक्स टुगेदर’ है।

इस कार्यक्रम में बैंड के सदस्य सोबिन, योनजुन, बेओमग्यू, ताएह्युन और ह्यूनिंगकाई प्रस्तुति देंगे। इसे सोशल मीडिया पर लाइव भी दिखाया जाएगा।

एजेंसी के अनुसार, छह मार्च को कार्यक्रम के वैश्विक संस्करण के दौरान बैंड के विदेशी भाषा के गीतों पर भी प्रस्तुति होगी।

भाषा निहारिका मनीषा प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments