scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशपाकिस्तान में 6.8 तीव्रता के भूकंप से कम से कम 9 की मौत, 150 लोग घायल

पाकिस्तान में 6.8 तीव्रता के भूकंप से कम से कम 9 की मौत, 150 लोग घायल

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण केपी ने सूचना दी है कि मारे गए लोग खैबर पख्तूनख्वा के हैं जिनमें 5 वयस्क, 2 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

Text Size:

खैबर पख्तूनख्वा : 6.8 की तीव्रता से आए भूकंप के झटकों से मंगलवार को पाकिस्तान के कई हिस्से प्रभावित हुए जिसमें खैबर पख्तनूख्वा में कम से कम 9 लोगों मौत हुई है और 150 लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों के हवाले से जियो न्यूज ने ये खबर दी है.

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण केपी ने सूचना दी है कि मारे गए लोग खैबर पख्तूनख्वा के हैं जिनमें 5 वयस्क, 2 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. पीडीएमए की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे खैबर पख्तूनख्वा में भूकंप के झटकों की वजह से कम से कम 19 घरों को आशिंक तौर से नुकसान पहुंचा है. भूकंप के झटके लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, क्वेटा, पेशावर, कोहाट, लक्की मारवट और बाकी शहरों समेत पूरे देश में महसूस किए गए, जियो न्यूज ने ये खबर दी है.

पाकिस्तान मौसम विज्ञान सेवा के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदु कुश क्षेत्र था, यह 180 किलोमीटर (पीएमडी) की गहराई में था.

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप अफगानिस्तान और भारत की राजधानी दिल्ली समेत कुछ हिस्सों को भी झटके दिए, इसने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जुर्म शहर से 40 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में था.

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग और बाकी संस्थाओं को किसी भी आपात हालत से निपटने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है.

झटके इस्लामाबाद समेत, पंजाब के कई शहरों, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में महसूस किए गए.

ईएमएससी द्वारा साझा की गई शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भूकंप 6.8 तीव्रता का था जो कि अफगानिस्तान में फैजाबाद से 77 किमी दक्षिण पूर्व में था.


यह भी पढ़ें: ‘एलियन’ के होने के और अधिक प्रमाण- जापान के अंतरिक्ष यान ने एस्टरॉयड रयुगु पर RNA बेस खोजा


 

share & View comments