इस्लामाबाद, दो फरवरी (भाषा) जस्टिस उमर अता बंदियाल ने बुधवार को यहां राष्ट्रपति भवन में हुए एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के 28वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री इमरान खान, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल कमर बाजवा और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूगी में बंदियाल को शपथ दिलाई।
राष्ट्रीय कार्यालय ने ट्वीट किया, ”राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने एवान-ए-सद्र में जस्टिस उमर अता बंदियाल को पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई।”
जस्टिस बंदियाल (63) 16 सितंबर 2023 तक इस पद पर रहेंगे। इससे पहले वह लाहौर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं।
जस्टिस बंदियाल ने 1981 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त की और 2004 में लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद पर नियुक्त हुए। उन्होंने लाहौर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में भी कार्य किया। बाद में, उन्हें जून 2014 में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया।
भाषा
जोहेब शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.