लंदन: विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे लंदन में स्थित इक्वाडोर दूतावास में रहते हुए दो बच्चों के पिता बन गए. यह दोनों बच्चे उनकी अपनी वकील स्टेला मोरिस से हैं. ‘द मेल ऑन संडे’ में दी गई खबर के मुताबिक 48 साल के ऑस्ट्रेलियाई असांजे और उनकी वकील के बीच रिश्तों की बात सामने आई है. दोनों पहले ही सगाई कर चुके हैं.
अखबार ने खबर में असांजे की बच्चों के साथ तस्वीरें व मोरिस का साक्षात्कार प्रकाशित किया है. असांजे पर अमेरिकी खुफिया दस्तावेज लीक करने का आरोप है. मोरिस का कहना है कि वह एक-दूसरे से प्यार करते हैं और अब शादी करने की सोच रहे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, दोनों 2017 में सगाई कर चुके हैं. पिछले हफ्ते अदालत के दस्तावेजों से इसके बारे में पता चलना शुरू हुआ. असांजे को फिलहाल लंदन में कड़ी सुरक्षा वाली बेलमार्श जेल में रखा गया है.
अखबार ने कहा कि मोरिस ने इस रिश्ते और बच्चों को सबके सामने लाने का फैसला किया क्योंकि उसे डर था कोरोनावायरस के प्रसार की वजह से ‘बेलमार्श जेल में असांजे के जीवन को गंभीर खतरा है.’
मोरिस ने असांजे को रिहा किए जाने को लेकर एक याचिका भी दायर की है. उनका कहना है कि कोविड- 19 के दौर में असांजे के स्वास्थ्य को लेकर काफ़ी चिंताएं हैं.
साल भर पहले इक्वाडोर के दूतावास से जबरदस्ती बाहर लाए जाने के बाद से असांजे को बेलमार्श जेल में रखा गया है. असांजे का प्रत्यर्पण अमेरिका किए जाने को लेकर सुनवाई चल रही है.
अमेरिका में उनसे विकिलीक्स से जुड़ी गतिविधियों को लेकर सुनवाई होनी है. वैसे उनकी तबीयत कई महीनों से ख़राब है लेकिन अब उनके साथियों का कहना है कि कोविड- 19 बेलमार्श में भी फ़ैल रहा है.
यहां एक कैदी की मौत हो गई और कई कैदी बीमार हैं. उनके मित्र का कहना है कि ऐसी शंका जताई जा रही है इन्हें कोविड- 19 है. ऐसे में कोर्ट से गुहार लगाई गई है कि असांजे को रिहा किया जाए.