scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशपाकिस्तान में JUI-F वर्कर्स को निशाना बनाकर आत्मघाती विस्फोट- कम से कम 35 लोगों की मौत, 200 घायल

पाकिस्तान में JUI-F वर्कर्स को निशाना बनाकर आत्मघाती विस्फोट- कम से कम 35 लोगों की मौत, 200 घायल

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम शहबाज शरीफ ने घटना की जांच करने और दोषी व्यक्तियों की तलाश के निर्देश जारी किए हैं.

Text Size:

पेशावर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर के खार में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 35 लोग मारे गए हैं और 200 लोग घायल हुए हैं. जियो न्यूज ने यह खबर दी है.

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम शहबाज शरीफ ने घटना की जांच करने और दोषी व्यक्तियों की तलाश के निर्देश जारी किए हैं.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट में मारे गए प्रमुख जेयूआई-एफ नेताओं में से एक स्थानीय अध्यक्ष मौलाना जियाउल्लाह भी शामिल हैं. अंतरिम सूचना मंत्री फ़िरोज़ जमाल शाह काकाखेल के अनुसार, जेयूआई-एफ नेता के भाषण के दौरान हुए विस्फोट में 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

जियो न्यूज के कैमरामैन समीउल्लाह घायलों में से एक हैं और कथित तौर पर उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लोअर दीर ​​जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया है.

जियो न्यूज बताया है कि जिला आपातकालीन अधिकारी के अनुसार, घायलों को टिमरगारा और पेशावर भी ले जाया जा रहा है.

कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.

‘रेस्क्यू 1122’ के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने ‘डॉन’ समाचार पत्र को बताया कि पांच एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.

खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) अख्तर हयात खान ने कहा कि शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि हमला एक आत्मघाती बम विस्फोट है.

उन्होंने कहा कि जांच दल साक्ष्य जुटाने के लिए बम स्थल पर है.

फ्रंटियर कोर (एफसी) के आईजी मेजर जनरल नूर वली खान स्थिति पर नजर रखने के लिए बाजौर पहुंचे हैं. सुरक्षा बलों और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है, और सीएमएच पेशावर को नोटिस दिया गया है.

खैबर पख्तूनख्वा में जेयूआई-एफ के प्रवक्ता अब्दुल जलील खान के अनुसार, विस्फोट शाम करीब 4 बजे हुआ, जब मौलाना लईक सम्मेलन में भाषण दे रहे थे.


यह भी पढे़ं : RJD प्रमुख लालू यादव बोले- BJP का सफाया कर देगा ‘INDIA’, एक उम्मीदवार के खिलाफ एक कैंडिडेट उतरेगा


 

share & View comments