scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशअमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में जो बाइडेन ने विदेशी हस्तक्षेप को लेकर किया आगाह

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में जो बाइडेन ने विदेशी हस्तक्षेप को लेकर किया आगाह

अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है, जिसमें बाइडेन का मुकाबला देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से होगा.

Text Size:

वाशिंगटन अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन ने आगाह किया है कि अमेरिका में नवम्बर में होने वाले चुनाव में रूस, चीन, ईरान और अन्य विदेशी ताकतें हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रही हैं और उन्हें रोकने का सबसे सही तरीका तत्काल उनका पर्दाफाश करना है.

बाइडेन ने चंदा एकत्र करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘हमने 2016 में (चुनाव में) देखा, हमने 2018 में देखा और हम अब भी देख रहे हैं. रूस, चीन, ईरान और अन्य विदेशी ताकतें हमारे लोकतंत्र में हस्तक्षेप करने और हमारी चुनावी प्रक्रिया में हमारे विश्वास को कम करने के लिए काम कर रही हैं.’

उन्होंने कहा, ‘इन देशों को हस्तक्षेप करने से रोकने का सबसे सही तरीका तत्काल उनका पर्दाफाश करना है. यह मुश्किल होगा. मैं अभी इस बारे कुछ ज्यादा नहीं कर सकता, केवल इस पर बात कर इसका पर्दाफाश कर सकता हूं, लेकिन यह एक गंभीर समस्या है. यह सही मायने में हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है.’

अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है, जिसमें उनका मुकाबला देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से होगा.

बाइडेन ने कहा, ‘एक राष्ट्रपति के तौर पर मैं हमारे चुनाव में हस्तक्षेप को अमेरिका के खिलाफ अक्रामकता के तौर पर देखूंगा और ऐसा करने वाले को इसके नतीजे भी भुगतने होंगे.’

बाइडेन पहले भी कह चुके हैं कि ट्रम्प प्रशासन चुनाव में विदेशी ताकतों के हस्तक्षेप का रोकने में नाकाम रहा है.

share & View comments