scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशजो बाइडन बोले 'नेक्सट स्टॉप: वाशिंगटन डीसी' आज लेंगे अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति पद की शपथ, पहुंचे

जो बाइडन बोले ‘नेक्सट स्टॉप: वाशिंगटन डीसी’ आज लेंगे अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति पद की शपथ, पहुंचे

जो बाइडन 1973 में डेलावेयर से सबसे युवा सीनेटर के तौर पर निर्वाचित हुए थे. वह सार्वजनिक जीवन में करीब पांच दशक बिता चुके हैं.

Text Size:

वाशिंगटन: करीब चार साल अपने गृहनगर डेलावेयर में बिताने के बाद अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले एकता के संदेश के साथ वाशिंगटन डीसी पहुंच गये हैं. वह बुधवार को देश के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. बतौर राष्ट्रपति बाइडन के सामने कई चुनौतियां होंगी.

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने डेलावेयर से वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना होने से पहले कहा, ‘आपका अगला राष्ट्रपति और कमांडर इन चीफ होने पर मुझे गर्व है. मैं हमेशा डेलावेयर का गौरवान्वित पुत्र रहूंगा.’

बाइडन 1973 में डेलावेयर से सबसे युवा सीनेटर के तौर पर निर्वाचित हुए थे. वह सार्वजनिक जीवन में करीब पांच दशक बिता चुके हैं.

बाइडन (78) ने कहा, ‘मेरा परिवार और मैं वाशिंगटन के लिए रवाना हो रहे हैं. हमलोग उस सौम्य महिला से भी मिलेंगे जो देश की उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगी.’

कमला हैरिस (56) देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति होंगी. वह पहली भारतवंशी हैं, जो अमेरिका के दूसरे सबसे ताकतवर पद पर होंगी.

अपने संक्षिप्त भाषण में बाइडन थोड़े भावुक भी हुए. उन्होंने कहा, ‘यह भावुक क्षण है. वाशिंगटन की यात्रा यहां से शुरू होती है.’

बाइडन ने ट्वीट किया आज रात वाशिंगटन, डीसी और पूरे देश में हम 400,000 से अधिक इन अमरीकियों के लिए एक साथ आगे आएं जिन्हें कोविड-19 से हमसे असमय छीन लिया है. पिछले साल ने हमारी अकल्पनीय तरीके से परीक्षा ली है लेकिन अब समय आ गया है कि हम एक साथ मिलकर इसे ठीक करेंगे और इससे बुरे पल से बाहर निकलेंगे.

बाइडन ने कहा कि 12 साल पहले बराक ओबामा (अश्वेत) ने उपराष्ट्रपति के तौर पर मेरा अभिवादन किया था और अब मैं बतौर राष्ट्रपति दक्षिण एशिया मूल की अश्वेत महिला (कमला हैरिस) का उपराष्ट्रपति के तौर पर अभिवादन करूंगा.’’

बाइडन के साथ उनकी पत्नी जिल बाइडन और परिवार के अन्य सदस्य भी थे.


य़ह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के अपने कार्यकाल के अंतिम दिन क्षमा याचिकाओं को सवीकृति दे सकते हैं ट्रंप


 

share & View comments