scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमविदेशराष्ट्रपति के अपने कार्यकाल के अंतिम दिन क्षमा याचिकाओं को सवीकृति दे सकते हैं ट्रंप

राष्ट्रपति के अपने कार्यकाल के अंतिम दिन क्षमा याचिकाओं को सवीकृति दे सकते हैं ट्रंप

बुधवार की सुबह ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर होने वाले ट्रंप के विदाई समारोह से पहले अमेरिका की जनता को संदेश देने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग भी की है. 

Text Size:

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता हस्तांतरण से एक दिन पहले ढेर सारी क्षमा याचिकाओं को मंजूरी दे सकते हैं.

उम्मीद जताई जा रही है कि वह बतौर राष्ट्रपति अपने कार्यकाल के अंतिम दिन व्हाइट हाउस से अमेरिका की जनता को अंतिम बार विदाई संबोधन भी दे सकते हैं.

योजना की जानकारी रखने वाले दो लोगों के अनुसार ट्रंप करीब सौ लोगों की क्षमा याचना स्वीकार कर सकते हैं.

इस सूची में ऐसे लोगों का नाम शामिल होने की उम्मीद है जो साधारण व्यक्ति हैं और जेल में सजा काट रहे हैं.

इनमें ट्रंप के राजनीतिक मित्रों के शामिल होने की भी संभावना है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने बुधवार की सुबह ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर होने वाले विदाई समारोह से पहले अमेरिका की जनता को संदेश देने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग भी की है.


यह भी पढ़ें: कमला हैरिस आज सीनेट से इस्तीफा देंगी, दो बाइबल लेकर 20 को लेंगी उप राष्ट्रपति पद की शपथ


 

share & View comments