नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को एक संयुक्त कैंपेन में कैलिफोर्निया से सिनेटर कमला हैरिस को एक स्मार्ट, अनुभवी और उपराष्ट्रपति पद के लिए एक सही उम्मीदवार बताया.
इस घोषणा के बाद विलमिंगटन में पहली बार डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन और कमला हैरिस एक साथ दिखे.
सीएनएन के मुताबिक बाइडेन ने कहा, ‘मैंने सही व्यक्ति को चुना है और मुझे कोई शक नहीं है कि कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद के लिए सही है.’
उन्होंने कहा, ‘कमला स्मार्ट, अनुभवी और इस देश की रीढ़ हैं. कमला को पता है कि शासन कैसे करना है और कड़े फैसले लेना भी उन्हें आता है. वो ये काम करने के लिए तैयार हैं.’
उन्होंने कहा कि कमला हैरिस की कहानी अमेरिका की कहानी है.
उन्होंने कहा कि ‘वो प्रवासियों के परिवार से है और उन्हें पता है कि प्रवासियों ने हमारे देश को कैसे समृद्ध किया है.’
हैरिस पहली अफ्रीकी-अमेरिकी उम्मीदवार है जिसे किसी बड़ी पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि इसी साल नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है. रिपब्लिकन की तरफ से मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही मैदान में हैं.
कोरोनावायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका शामिल है. इसी को देखते हुए बीते दिनों ट्रंप ने चुनावों को टालने के संकेत भी दिए थे.
यह भी पढ़ें: बीजेपी सिर्फ सरकार नहीं चला रही है, वो ये भी तय कर रही है देश में किन मुद्दों पर चर्चा होगी