scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशचीन और उत्तर कोरिया की चुनौतियों का मिलकर सामने करेंगे जापान और अमेरिका

चीन और उत्तर कोरिया की चुनौतियों का मिलकर सामने करेंगे जापान और अमेरिका

जापान के नए पीएम किशिदा, जापान-अमेरिका सुरक्षा संबंधों के समर्थक हैं और समान विचारधारा वाले एशियाई और यूरोपीय देशों समेत ब्रिटेन के साथ साझेदारी को मज़बूत करने के पक्षधर हैं.

Text Size:

टोक्यो: जापान के नए प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने पद संभालने के बाद पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से बातचीत की. उन्होने कहा कि दोनों नेता जापान और अमेरिका के बीच गठबंधन को मज़बूत करेंगे साथ ही चीन और उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ती चुनौतियों के मद्देनजर क्षेत्रीय सुरक्षा में सहयोग करेंगे.

किशिदा को संसद द्वारा चुना गया था और उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री पथ की शपथ ली थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि बाइडन ने उन्हें पूर्वी चीन सागर में जापान के नियंत्रण वाले द्वीप सेनकाकू की रक्षा के प्रति आश्वस्त किया है. इस द्वीप पर चीन भी अपना दावा करता है और उसने क्षेत्र में तटरक्षक बल की गतिविधि बढ़ा दी है.


यह भी पढ़ें: जापान की संसद ने किशिदा को नया PM चुना, सुगा ने कैबिनेट के साथ दिया इस्तीफा


किशिदा ने कहा कि बाइडन ने सेनकाकू समेत जापान की सुरक्षा करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराया है.  उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने चीन और उत्तर कोरिया की चुनौतियों का मिलकर सामना करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई है. किशिदा, जापान-अमेरिका सुरक्षा संबंधों के समर्थक हैं और समान विचारधारा वाले एशियाई और यूरोपीय देशों समेत ब्रिटेन के साथ साझेदारी को मज़बूत करने के पक्षधर हैं.

किशिदा ने जापान की मिसाइल और नौसनिक क्षमता में वृद्धि करने का भी संकल्प लिया है. किशिदा ने सोमवार को कहा कि चीन के साथ संवाद जारी रहेगा जो कि एक महत्वपूर्ण पड़ोसी और व्यापारिक साझेदार है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्वी और दक्षिण चीन सागर में यथास्थिति बदलने के चीन की कोशिशों का विरोध किया जाना चाहिए.

सोमवार को किशिदा ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से भी बातचीत की. उन्होने द्विपक्षीय सुरक्षा, आर्थिक संबंधों को मज़बूत करने और ‘क्वाड’ गठबंधन पर चर्चा की.

share & View comments