बनिहाल/जम्मू, 22 फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन के कारण करीब 38 घंटे तक बंद रहने के बाद जम्मू -श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तरफ से यातायात बुधवार को बहाल कर दिया गया । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
बनिहाल के राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात पुलिस उपाधीक्षक असगर मलिक ने बताया कि बनिहाल के निकट भूस्खलन प्रभावित शेर बीबी में सड़क को साफ करने का काम अब भी जारी है ।
मंगलवार को तड़के दो बजे शेर बीबी में बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन के कारण 270 किलोमीटर लंबे जम्मू -श्रीनरग राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों वाहन फंस गये थे ।
भाषा रंजन माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.