scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमविदेशजयशंकर ने यूनेस्को महानिदेशक से मुलाकात कर विरासत संरक्षण पर भारत की प्रतिबद्धता रेखांकित की

जयशंकर ने यूनेस्को महानिदेशक से मुलाकात कर विरासत संरक्षण पर भारत की प्रतिबद्धता रेखांकित की

Text Size:

पेरिस, नौ जनवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को यूनेस्को के महानिदेशक खालिद अल-एनानी से मुलाकात की और वैश्विक स्तर पर संस्कृति, शिक्षा एवं विरासत संरक्षण के क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र की इस संस्था के साथ जुड़ाव को आगे बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

फ्रांस और लक्जमबर्ग की छह दिवसीय यात्रा कर रहे जयशंकर ने यहां भारत-फ्रांस संसदीय मैत्री समूह के सदस्यों से भी मुलाकात की।

जयशंकर ने अल-एनानी से मुलाकात के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बहुपक्षीय दुनिया स्वाभाविक रूप से बहुसांस्कृतिक होती है। भारत ने वैश्विक स्तर पर संस्कृति, शिक्षा और विरासत संरक्षण में यूनेस्को के साथ जुड़ाव को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।’’

उन्होंने यूनेस्को मुख्यालय में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘सामाजिक न्याय और समावेशिता के उनके (आंबेडकर) आदर्श मानवता के लिए मार्गदर्शक हैं।’’

उन्होंने भारत-फ्रांस संसदीय मैत्री समूह के सदस्यों और भारत के संसदीय मित्रों के साथ ‘‘सौहार्दपूर्ण बातचीत’’ की।

विदेश मंत्री ने कहा, “हमने विश्व की स्थिति, प्रौद्योगिकी के प्रभाव और वैश्विक कार्यस्थल को सक्षम बनाने पर चर्चा की। हमने अपनी साझा रणनीतिक दृष्टि से प्रेरित भारत-फ्रांस सहयोग को और गहरा करने की संभावनाओं की पुष्टि की।”

इससे पहले बृहस्पतिवार को, जयशंकर ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की और मौजूदा वैश्विक घटनाक्रमों पर चर्चा की।

भाषा नेत्रपाल अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments