scorecardresearch
Sunday, 23 June, 2024
होमविदेशजयशंकर अगले सप्ताह श्रीलंका का कर सकते हैं दौरा

जयशंकर अगले सप्ताह श्रीलंका का कर सकते हैं दौरा

Text Size:

कोलंबो, 15 जून (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर 20 जून को श्रीलंका की यात्रा पर आएंगे। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि श्रीलंका जयशंकर की यात्रा को लेकर उत्सुक है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी आगामी दिनों में द्वीपीय राष्ट्र का दौरा करने की उम्मीद है।

साबरी ने कहा कि ये यात्राएं राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की पिछले सप्ताह नयी दिल्ली यात्रा का परिणाम हैं, जहां वह मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए थे।

हालांकि, भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से जयशंकर की यात्रा के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई।

अगर पुष्टि हो जाती है, तो नयी सरकार में विदेश मंत्री नियुक्त होने के बाद यह जयशंकर की पहली आधिकारिक विदेश यात्रा हो सकती है।

जयशंकर पिछली बार अक्टूबर 2023 में कोलंबो आए थे, जब वे हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (आईओआरए) की बैठक में शामिल हुए थे।

समाचार पोर्टल अदादेराना.एलके के मुताबिक भारत में राष्ट्रपति विक्रमसिंघे के साथ हाल की बैठक के दौरान जयशंकर ने भारतीय निवेश से श्रीलंका में शुरू की गई विकास परियोजनाओं को शीघ्रता से पुनः आरंभ करने पर बात की, जो बीच में ही रुक गई थीं।

भाषा आशीष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments