scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमविदेशइजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट कोरोना वायरस से संक्रमित, भारत की यात्रा अधर में लटकी

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट कोरोना वायरस से संक्रमित, भारत की यात्रा अधर में लटकी

Text Size:

(हरेंद्र मिश्रा)

यरूशलम, 28 मार्च (भाषा) इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उनके मीडिया सलाहकार ने यह जानकारी दी।

बेनेट (50) का तीन अप्रैल से पांच अप्रैल तक भारत की यात्रा करने का कार्यक्रम है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि क्या उनकी यात्रा रद्द की जाएगी।

बेनेट के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और वह घर से काम जारी रखेंगे।’’

बयान में कहा गया, ‘‘बेनेट रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज, आंतरिक सुरक्षा मंत्री उमर बारलेव, इजराइल रक्षा बलों के चीफ ऑफ स्टाफ अवीव कोहावी, शिन बेट प्रमुख रोनेन बार, पुलिस प्रमुख कोबी शबताई और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर कल रात हुए आतंकवादी हमले संबंधी घटनाओं की समीक्षा करेंगे।’’

हादेरा में रविवार को एक आतंकवादी हमले में दो इजराइली पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और कुछ अन्य लोग घायल हुए थे। बेनेट ने हादेरा में एक बैठक में भाग लिया था, लेकिन आधिकारिक रूप से जारी तस्वीर में वह मास्क पहने दिखाई दिए थे।

‘द टाइम्स ऑफ इजराइल’ समाचार पत्र ने बताया कि इससे पहले, बेनेट ने रविवार को यहां अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की थी और उस समय उन्होंने मास्क नहीं पहन रखा था।

उसने बताया कि इसके बाद ब्लिंकन ने नेगेव शिखर सम्मेलन के लिए इजराइल के दक्षिण में उड़ान भरने से पहले फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ बातचीत की थी। ब्लिंकन ने नेवेद शिखर सम्मेलन में संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद, बहरीन के विदेश मंत्री डॉ अब्दुल्लातिफ बिन राशिद अल जायानी, मोरक्को के विदेश मंत्री नासिर बौरिता और मिस्र के विदेश मंत्री समेह शौकरी से मुलाकात की।

रिपोर्ट में कहा गया कि प्रधानमंत्री बेनेट को शनिवार को भारत की आधिकारिक यात्रा के लिए उड़ान भरनी है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह यात्रा उनके संक्रमित पाए जाने के बाद रद्द की जाएगी या नहीं।

इस बीच, इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बेनेट के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments