scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमविदेशगाज़ा में इज़राइल के हवाई हमलों में मारा गया इस्लामिक जिहाद समूह का कमांडर

गाज़ा में इज़राइल के हवाई हमलों में मारा गया इस्लामिक जिहाद समूह का कमांडर

सेना और शिन बेत ने कहा, 'हाल के महीनों में इज़राइल में हुए कई हमलों, रॉकेट से किए गए हमलों के पीछे अता ही था. वह कई और हमलों की योजना बना रहा था.'

Text Size:

यरूशलम/गाज़ा: इज़राइल के सुरक्षा बलों ने मंगलवार को ‘इस्लामिक जिहाद’ समूह के एक कमांडर को मार गिराया.

इस हमले के बाद गाज़ा पट्टी से जवाबी हमले हुए जिसके कारण इज़राइल के प्रमुख इलाके बंद करने पड़े और क्षेत्र में तनाव बढ़ गया.

इज़राइल डिफेंस फोर्सेज और इज़राइल की आतंरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेत ने संयुक्त वक्तव्य में घोषणा की कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से मंजूर किए गए एक अभियान के तहत तड़के साढ़े चार बजे निशाना बनाकर किए गए हमले में बहा अबु अल अता (42) को मार गिराया गया.

सेना और शिन बेत ने कहा, ‘हाल के महीनों में इज़राइल में हुए कई हमलों, रॉकेट से किए गए हमलों के पीछे अता ही था. वह कई और हमलों की योजना बना रहा था.’

फलस्तीनी सूत्रों ने बताया कि जब हमला हुआ तब गाज़ा सिटी के शेजैया जिले में अता और उनकी पत्नी अपने घर की तीसरी मंजिल पर सो रहे थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अता के चार बच्चे और एक पड़ोसी भी हमलों में घायल हुआ है.

इस्लामिक जिहाद ने अता की हत्या का दमदार जवाब देने की चेतावनी दी है.

share & View comments