scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशहमास ने कहा- इज़रायल जब-जब गाज़ा को निशाना बनाएगा, तब-तब उसके एक बंधक नागरिक को मारेंगे

हमास ने कहा- इज़रायल जब-जब गाज़ा को निशाना बनाएगा, तब-तब उसके एक बंधक नागरिक को मारेंगे

कासम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने एक ऑडियो संदेश में कहा कि पिछले कुछ घंटों में इज़रायल ने असैन्य क्षेत्रों पर भीषण हमले किए और इन हमलों में लोगों के घर नष्ट हो गए.

Text Size:

यरूशलम चरमपंथी समूह हमास की सैन्य शाखा ने धमकी दी है कि जब-जब इज़रायल गाज़ा के नागरिकों को उनके घरों में ‘‘बिना किसी पूर्व चेतावनी’’ के निशाना बनाएगा, वह तब-तब एक इजराइली बंधक नागरिक की हत्या करेगा.

कासम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने सोमवार रात जारी एक ऑडियो संदेश में कहा कि पिछले कुछ घंटों में इज़रायल ने असैन्य क्षेत्रों पर भीषण हमले किए और इन हमलों में लोगों के घर नष्ट हो गए.

उसने कहा, ‘‘हमने इसे खत्म करने का फैसला किया है और अब हम घोषणा करते हैं कि हमारे लोगों को उनके घरों में बिना किसी पूर्व चेतावनी के जब-जब निशाना बनाया जाएगा, हमारे द्वारा बंधक बनाए गए आम नागरिकों में से किसी एक को तब-तब मौत के घाट उतारा जाएगा.’’


यह भी पढ़ें : लंदन में फ़िलिस्तीन और इज़राइल समर्थकों में हुई झड़प, ऋषि सुनक ने हमास समर्थकों को ‘आतंकवादी’ बताया


इज़रायली नेता प्रतिपक्ष ने एकजुटता जताने पर भारत का आभार जताया

इज़रायल के पूर्व प्रधानमंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष यायर लापिद ने अपने देश के प्रति समर्थन जताने के लिए सोमवार को भारत के प्रति आभार व्यक्ति किया.

गाज़ा पर शासित फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने शनिवार सुबह इज़रायल के दक्षिणी हिस्सों पर अचानक और अभूतपूर्व हमला किया था. इस हमले में इज़रायल में सैनिकों समेत कम से कम 700 लोग मारे गए हैं और 2,100 से अधिक घायल हुए हैं. इसे कम से कम 50 वर्षों में इजराइल पर हुआ सबसे घातक हमला बताया जा रहा है.

फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाज़ा पट्टी में इज़रायल के जवाबी हमले में लगभग 560 लोगों की मौतें हुई है और 2,900 से अधिक घायल हुए हैं.

समाचार चैनल ‘एनडीटीवी’ को दिए साक्षात्कार में जब लापिद से जब पूछा गया कि इज़रायल हमास के इन हमलों का जवाब कैसे देगा, तो उन्होंने कहा, “सबसे जरूरी चीज यह है कि हम हमास को बढ़ने से रोकें और यह सुनिश्चित करें कि उसे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के नरसंहार का मौका न मिले. प्रधानमंत्री (बेंजामिन नेतान्याहू) ने कहा है कि यह बहुत मुश्किल होने वाला है और हमें धैर्य रखना होगा.”

उन्होंने कहा, “मैं इज़रायल के प्रति समर्थन जताने के लिए प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी और उनकी सरकार का आभार व्यक्त करना चाहता हूं.”

प्रधानमंत्री मोदी ने हमास हमले के बाद इज़रायल के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा था, “इज़रायल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ित परिवारों के साथ हैं. इस कठिन घड़ी में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.”


यह भी पढ़ें : ‘जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब नहीं याद आया’, जाति जनगणना कराने को लेकर प्रह्लाद जोशी का निशाना


 

share & View comments