scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमविदेशइजराइल: चुनावी जीत के बाद सरकार गठन की तैयारी में नेतन्याहू नीत गठबंधन

इजराइल: चुनावी जीत के बाद सरकार गठन की तैयारी में नेतन्याहू नीत गठबंधन

Text Size:

(हरिंदर मिश्रा)

यरुशलम, चार नवंबर (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाले दक्षिणपंथी गुट ने संसद की 120 में से 64 सीटों पर कब्जा जमाते हुए इजराइल के आम चुनावों में जोरदार जीत हासिल की है। इसके साथ ही देश के सबसे लंबे वक्त तक प्रधानमंत्री रहे नेतन्याहू की कुछ अंतराल के बाद सत्ता में वापसी तय हो गई है।

नेतन्याहू की सत्तारूढ़ लिकुड पार्टी ने संसद में 32 सीटें जीतीं, जबकि निवर्तमान प्रधानमंत्री यायर लैपिड की येश अतीद को 24 सीटें मिलीं।

मतगणना के अंतिम परिणाम में दक्षिणपंथी रिलीजियस जियोनिज़्म पार्टी ने सबको चौंकाया। रिलीजियस जियोनिज़्म पार्टी इस बार 14 सीटें जीतकर तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

नेतन्याहू के अन्य संभावित गठबंधन सहयोगी, शास और यूनाइटेड टोरा जुडाइज्म ने क्रमशः 11 और सात सीटें जीतीं, जिससे इस गुट की कुल सीटों की संख्या 64 हो गई।

रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ की नेशनल यूनिटी ने 12 सीटें जीतीं, वित्त मंत्री एविग्डोर लिबरमैन को छह सीटें मिलीं, एक सीट पार्टी को ‘‘डबल एन्वेलेप बैलेट’’ के जरिये हासिल हुई।

दरअसल, ‘‘डबल एन्वेलेप बैलेट’’ मतपत्र सुरक्षा बलों के सदस्यों, कैदियों, अस्पताल के रोगियों और कर्मचारियों, विदेश में सेवा कर रहे राजनयिकों, वरिष्ठ नागरिक और सहायता प्राप्त निवासियों द्वारा डाले जाते हैं।

अरब-बहुसंख्यक दलों हदाश-ताल और संयुक्त अरब सूची में से प्रत्येक को पांच सीटें मिलीं, लेकिन अलग हुई बालाद पार्टी नेसेट (संसद) में प्रवेश के लिए 3.25 प्रतिशत मत हासिल करने में विफल रही।

इजराइल में कभी सत्तारूढ़ रही, लेबर पार्टी ने चार सीटें हासिल की।

इजराइल के प्रधानमंत्री याइर लापिड ने बृहस्पतिवार शाम को चुनाव में हार स्वीकार कर ली और विपक्षी नेता बेंजामिन नेतन्याहू को फोन कर चुनावी जीत पर बधाई दी।

लापिड ने नेतन्याहू से कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के सभी विभागों को सत्ता के व्यवस्थित हस्तांतरण की तैयारी करने के निर्देश दिये हैं।

लापिड ने ट्वीट किया, ‘‘ इजराइल की संकल्पना किसी भी राजनीतिक विचार से ऊपर है। मैं नेतन्याहू को इजराइल और यहां के लोगों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’

इजराइल के लोगों ने देश में राजनीतिक गतिरोध को तोड़ने के लिए मंगलवार को चार साल में अभूतपूर्व पांचवीं बार मतदान किया।

भाषा फाल्गुनी पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments