scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमविदेशइज़राइल ने गाजा की ओर से रॉकेट हमले के बाद, हमास के कब्जे वाली जगहों पर हवाई हमले किए

इज़राइल ने गाजा की ओर से रॉकेट हमले के बाद, हमास के कब्जे वाली जगहों पर हवाई हमले किए

गाजा से विस्फोटक भरे गुब्बारों को इज़राइल की तरफ भेजने के बाद से हाल ही में क्षेत्र में तनाव काफी बढ़ गया.

Text Size:

यरुशलम: गाजा पट्टी से दागे गए दो रॉकेट के इज़राइली सुरक्षा बाड़ के पास गिरने के बाद इज़राइल ने हमास के कब्जे वाले स्थानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए.

इज़राइल की सेना ने यह जानकारी दी.

हमले में किसी के हताहत होने या कोई बड़ा नुकसान होने की अभी कोई खबर नहीं है.

सेना ने कहा, ‘भूमिगत निर्माण और सुरंग निर्माण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कंक्रीट निर्माण स्थल पर हमला किया गया, जो हमास से संबंधित है.’

गाजा से विस्फोटक भरे गुब्बारों को इज़राइल की तरफ भेजने के बाद से हाल ही में क्षेत्र में तनाव काफी बढ़ गया.

विस्फोटक गुब्बारे छोड़े जाने पर जवाबी कार्रवाई करते हुए इज़राइल की सेना ने गाजा पट्टी के चरमपंथी संगठन हमास के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे.

हमास द्वारा 2007 में गाजा पर नियंत्रण के बाद से अब तक इज़राइल और हमास के बीच विवाद जारी है.

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. इस्राईल और यूएई के समझौते को लेकर अरब दुनिया में एक नई समीकरण बनने का संकेत मिला है जिससे हमास और पीएलए एवम् फिलिस्तीन जनता में एक आक्रोश को जनम दिया है उसी तरह जैसे मिस्र के तानाशाह अनवर उल सदात के इस्राईल से समझते के समय हुआ था और जनरल सदात ने अपनी जान दे कर उस सन्धि की मूल्य चुकाई थी आज हमास निराश एवम हतास है ये हमला उसी का नतीजा है इस्राईल और यूएई को फिलिस्तीन राष्ट्र के उदय पर एक संधि हमास और पीएलए के साथ करना होगा तब ही अरब जगत और इस्राईल में शांति का मार्ग प्रसस्त होगा ।

Comments are closed.