scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमविदेशईरान ने ऑस्ट्रेलिया में यहूदी विरोधी हमले कराए: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज

ईरान ने ऑस्ट्रेलिया में यहूदी विरोधी हमले कराए: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज

Text Size:

मेलबर्न, 26 अगस्त (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने ईरान पर ऑस्ट्रेलिया में कम से कम दो यहूदी विरोधी हमलों का निर्देश देने का आरोप लगाया और कहा कि उनका देश ईरानी राजदूत को निष्कासित कर रहा है।

अल्बनीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खुफिया सेवाओं के अनुसार सिडनी के एक रेस्टोरेंट और मेलबर्न की एक मस्जिद पर हुए हमलों के तार ईरान से जुड़े हैं।

हमास और इजराइल के बीच 2023 में युद्ध शुरू होने के बाद से इन दोनों शहरों में यहूदी विरोधी घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है।

अल्बनीज ने खुफिया एजेंसी का हवाला देते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘एएसआईओ (ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा खुफिया संगठन) पर्याप्त विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर एक बेहद परेशान करने वाले निष्कर्ष पर पहुंचा है। इनमें से कम से कम दो हमलों का निर्देश ईरान सरकार ने दिया था। ईरान ने अपनी संलिप्तता छिपाने की कोशिश की लेकिन एएसआईओ का आकलन है कि हमलों के पीछे ईरान का ही हाथ था।’’

एपी सिम्मी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments