scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमविदेशईरान के शहर इस्फ़हान में मिलिट्री फैक्ट्री में जोरदार धमाका, रक्षा मंत्रालय ने बताया नाकाम ड्रोन हमला

ईरान के शहर इस्फ़हान में मिलिट्री फैक्ट्री में जोरदार धमाका, रक्षा मंत्रालय ने बताया नाकाम ड्रोन हमला

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि, इस असफल हमले से किसी की जान नहीं गई और फैक्ट्री की छत को मामूली नुकसान हुआ.

Text Size:

नई दिल्ली: ईरान के केंद्रीय शहर इस्फ़हान में रविवार को एक सैन्य संयंत्र में एक जोरदार धमाका हुआ है. इसकी जानकारी ईरान की मीडिया ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से दी है. हालांकि रक्षा मंत्रालय ने इसे एक नाकाम ड्रोन हमला बताया. हमले को लेकर सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि इस हमले से कोई हताहत नहीं हुआ.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि, इस असफल हमले से किसी की जान नहीं गई और फैक्ट्री की छत को मामूली नुकसान हुआ.

ईरानी समाचार एजेंसियों ने पहले जोरदार विस्फोट की सूचना दी थी और संयंत्र में प्रकाश की चमक दिखाते हुए एक वीडियो चलाया था, जिसे गोला-बारूद का कारखाना कहा गया था, और फैक्ट्री के बाहर आपातकालीन वाहनों और आग बुझाने वाले ट्रकों के फुटेज थे.

गौरतलब है कि इससे पहले 2022 के जुलाई में ईरान ने कहा था कि उसने इजराइल के लिए काम करने वाले कुर्द उग्रवादियों की एक टीम को गिरफ्तार किया था. इन्होंने इस्फहान में एक ‘संवेदनशील’ मिलिट्री फैक्ट्री को उड़ाने की योजना बनाई थी. तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर इजराइल के साथ बढ़ते तनाव को बीच यह घोषणा की गई थी. वहीं इजराइल का कहना है कि ईरान परमाणु हथियार विकसित करना चाहता है.

लेकिन ईरान इससे लगातार इनकार करता आया है. रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है, ‘हमले ने उनकी मिलिट्री फैक्ट्री को प्रभावित नहीं किया है, और इस तरह के हमले की साजिश से देश की प्रगति पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.’

पिछले कुछ सालों में ईरानी सैन्य, परमाणु और औद्योगिक सुविधाओं के आसपास कई धमाके हुए हैं और आग भी लगी है. इजराइल और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर तनाव के बीच विस्फोटों ने कई बार चिंता पैदा की है.


यह भी पढ़ें: ‘6,500 किलो लेकर 750 किमी पार’- Indian Army ने LAC पर सेवा देने के लिए खच्चर को पुरस्कृत किया


share & View comments