न्यूयार्क, 21 जनवरी (भाषा) अमेरिका और कनाडा की सीमा पर चार भारतीयों की मौत की घटना की मानव तस्करी के बड़े गिरोह के कोण से जांच हो रही है और इसमें सात अन्य भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है।
माना जा रहा है कि गिरफ्तार किये गए लोग गुजरात से हैं और अभी अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं। अमेरिका के मिनेसोटा की एक अदालत में बृहस्पतिवार को 47 वर्षीय एक अमेरिकी नागरिक स्टीव शैंड के विरुद्ध एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई जिस पर मानव तस्करी का आरोप है।
शैंड के साथ ही पांच और भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है जो अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे थे।
भाषा यश सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.