काठमांडू, नौ मई (भाषा) पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुए सैन्य संघर्ष के बीच नेपाल सरकार ने पाकिस्तान में पढ़ रहे अपने छात्रों की सुरक्षा का शुक्रवार को आश्वासन दिया।
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में पाकिस्तान में रह रहे नेपाली नागरिकों और उनके परिजनों से आग्रह किया कि यदि आवश्यकता हो तो, वे तत्काल सहायता के लिए इस्लामाबाद स्थित नेपाली दूतावास से संपर्क करें।
बयान के मुताबिक, “विदेश मंत्रालय हालिया घटनाक्रमों के मद्देनजर नेपाली छात्रों की स्थिति से अवगत है और वहां (पाकिस्तान) पढ़ रहे नेपाली छात्रों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है।”
इसमें कहा गया है, “नेपाल सरकार पाकिस्तान में रह रहे नेपाली छात्रों और अन्य नेपालियों की सुरक्षा और हितों को सुनिश्चित करने की अपनी जिम्मेदारी से अवगत है।”
भाषा पारुल दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.