scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमविदेशभारत का उच्च शक्ति वाला नया लेजर अस्त्र एक ‘महत्वपूर्ण प्रगति’ है: चीनी सैन्य विशेषज्ञ

भारत का उच्च शक्ति वाला नया लेजर अस्त्र एक ‘महत्वपूर्ण प्रगति’ है: चीनी सैन्य विशेषज्ञ

Text Size:

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, 25 अगस्त (भाषा) एकीकृत वायु रक्षा अस्त्र प्रणाली (आईएडीडब्ल्यूएस) के भारत के सफल परीक्षण, विशेष रूप से उच्च शक्ति वाले लेजर आधारित लक्षित ऊर्जा अस्त्र (डीईडब्ल्यू) की एक चीनी सैन्य विशेषज्ञ ने प्रशंसा की है और कहा है कि इसे एक ‘‘महत्वपूर्ण प्रगति’’ माना जाना चाहिए।

आईएडीडब्ल्यूएस एक बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली है, जिसमें त्वरित प्रतिक्रिया करने वाली स्वदेश निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें (क्यूआरएसएएम), बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली (वीएसएचओआरएडीएस) मिसाइलें और एक उच्च शक्ति वाली लेजर आधारित लक्षित ऊर्जा अस्त्र (डीईडब्ल्यू) प्रणाली शामिल है।

स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली का शनिवार को ओडिशा अपतटीय क्षेत्र में उड़ान परीक्षण किया गया।

आईएडीडब्ल्यूएस, विशेषकर डीईडब्ल्यू ने चीनी विशेषज्ञों का ध्यान आकर्षित किया है। इस तरह की प्रणाली अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन, जर्मनी और इजराइल जैसे कुछ देशों के पास है।

बीजिंग आधारित एयरोस्पेस नॉलेज पत्रिका के मुख्य संपादक वांग यानान ने चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स से कहा कि भारतीय आईएडीडब्ल्यूएस एक वायु रक्षा प्रणाली है, जिसे ड्रोन, क्रूज मिसाइलों, हेलीकॉप्टरों और कम ऊंचाई वाले विमानों जैसे निम्न और मध्य ऊंचाई वाले लक्ष्यों को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है।

वांग ने कहा, ‘‘आईएडब्ल्यूएस के तीन स्तरों में से, वाहन-आधारित वायु रक्षा मिसाइल क्यूआरएसएएम और एकल व्यक्ति संचालित वायु रक्षा प्रणाली वीएसएचओआरएडीएस प्रौद्योगिकीय रूप से नवीन नहीं हैं, लेकिन लेजर प्रणाली को वास्तव में एक महत्वपूर्ण प्रगति माना जाना चाहिए।’’

वांग ने कहा, ‘‘दुनिया में केवल कुछ ही देश हैं, जिन्होंने युद्ध के लिए तैयार लेजर प्रणालियां तैनात की हैं।’’

भाषा

नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments