scorecardresearch
Friday, 22 August, 2025
होमविदेशसिंगापुर में राष्ट्रीयता, नस्ल और भाषा को पहचान के तौर पर अधिक महत्व देते हैं भारतीय : अध्ययन

सिंगापुर में राष्ट्रीयता, नस्ल और भाषा को पहचान के तौर पर अधिक महत्व देते हैं भारतीय : अध्ययन

Text Size:

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 22 अगस्त (भाषा) सिंगापुर में भारतीय अपनी पहचान के लिए राष्ट्रीयता, नस्ल और भाषा को अत्यधिक महत्व देते हैं। एक नए अध्ययन से यह जानकारी मिली है।

हाल में प्रकाशित अध्ययन ‘‘रिलिजियस आइडेंटिटी एंड प्रैक्टिस अमंग सिंगापुरियन्स’ में यह निष्कर्ष सामने आया है। यह अध्ययन नीति अध्ययन संस्थान के नस्ल, धर्म और भाषा पर किए 2024 के सर्वेक्षण का हिस्सा है, जिसमें 4,000 निवासियों के विचार शामिल किए गए हैं।

अध्ययन में बताया गया है कि सिंगापुरवासियों का आत्मबोध कई आयामों पर आधारित है, जिनमें राष्ट्रीयता, भाषा और धर्म प्रमुख हैं।

इसमें यह बात सामने आई कि भारत के लोगों में पहचान के लिए राष्ट्रीयता सबसे प्रमुख है, जहां 50.1 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने ‘सिंगापुरी होना’ अपनी पहचान का सबसे महत्वपूर्ण पहलू माना। यह अनुपात चीन (37.8 प्रतिशत) और ‘अन्य’ श्रेणी (38.2 प्रतिशत) से काफी अधिक है।

सिंगापुर की कुल आबादी में चीन के नागरिक लगभग 75 प्रतिशत, मलेशिया के 15 प्रतिशत और भारतीय सात फीसदी से अधिक हैं। जब सबसे अहम पहचान पहलू चुनने को कहा गया तो 30.3 प्रतिशत भारतीयों ने राष्ट्रीयता चुनी, जबकि 19.9 फीसदी ने नस्ल को महत्व दिया।

शोधकर्ताओं के अनुसार, भारत और मलेशिया के लोगों के लिए राष्ट्रीयता अधिक मायने रखती है क्योंकि यह उन्हें सिंगापुर की व्यापक सामाजिक संरचना में शामिल होने का भाव देती है।

अध्ययन के अनुसार, केवल 19.1 प्रतिशत चीनी नागरिकों ने नस्ल को ‘‘बहुत महत्वपूर्ण’’ माना, जबकि यह आंकड़ा भारतीयों में 30.4 फीसदी और मलय में 37.6 फीसदी था। वहीं 36.3 फीसदी भारतीयों ने अपनी मातृभाषा को अत्यधिक महत्वपूर्ण माना, जो सभी समूहों में सबसे अधिक था।

अध्ययन में यह भी बताया गया कि लगभग 80 प्रतिशत सिंगापुरवासी किसी न किसी धर्म से अपनी पहचान जोड़ते हैं। हिंदू, मुस्लिम और ईसाई जैसे विभिन्न धर्मों को मानने वाले भारतीयों के लिए राष्ट्रीयता और भाषा उनकी पहचान के प्रमुख स्तंभ बने हुए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि अल्पसंख्यकों की यह पहचान सिंगापुर की बहुसांस्कृतिक भावना को मज़बूत करती है और समावेशी नीतियों की आवश्यकता को रेखांकित करती है।

भाषा गोला शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments