scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशदक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक के अंतिम 8 की उम्मीदें कायम रखीं

दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक के अंतिम 8 की उम्मीदें कायम रखीं

भारत के लिये वंदना कटारिया ने तीन और नेहा गोयल ने एक गोल किया . दक्षिण अफ्रीका के लिये टैरिन ग्लास्बी, कप्तान एरिन हंटर और मारिजेन मराइस ने गोल दागे .

Text Size:

टोक्यो: भारतीय महिला हॉकी टीम ने निचली रैंकिग वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को आखिरी ग्रुप मैच में 4 . 3 से हराकर ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं .

भारत के लिये वंदना कटारिया ने तीन जबकि नेहा गोयल ने एक गोल किया. दक्षिण अफ्रीका के लिये टैरिन ग्लास्बी, कप्तान एरिन हंटर और मारिजेन मराइस ने गोल दागे .

बता दें कि 30 जुलाई को आयरलैंड से खेलते हुए आखिरी मिनटों में नवनीत कौर के गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने ‘करो या मरो ’ के मैच में 1 . 0 से हराया था. और टोक्यो ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखीं थीं.  अब भारत को दुआ करनी होगी कि आखिरी ग्रुप मैच में आयरलैंड की टीम ब्रिटेन से हार जाये या ड्रॉ खेले .

तीन मैचों में करारी हार के बाद भारत को आयरलैंड के साथ खेले गए मैच में हर हालत में जीत दर्ज करनी थी.

इससे पहले भारत को दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड ने 5 . 1 से, जर्मनी ने 2 . 0 और गत चैम्पियन ब्रिटेन ने 4 . 1 से हराया .

भारतीय टीम के मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा कि खिलाड़ियों का जुझारूपन काम आया.


यह भी पढ़ें: डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर की फाइनल में एंट्री, मुक्केबाज अमित पंघाल और तीरंदाज अतनु दास टोक्यो ओलंपिक से बाहर


 

share & View comments