scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमविदेशभारतीय मूल के पुलिस अधिकारी के लंदन के अगले पुलिस आयुक्त बनने की संभावना

भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी के लंदन के अगले पुलिस आयुक्त बनने की संभावना

Text Size:

लंदन, 11 फरवरी (भाषा) भारतीय मूल के अनिल कांति ‘नील’ बसु लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अगले आयुक्त बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। ब्रिटिश मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है।

ब्रिटिश आतंकवाद विरोधी पुलिस अधिकारी बसु डेम क्रेसिडा डिक की जगह ले सकते हैं, जो ब्रिटेन के सबसे बड़े पुलिस बल का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं। डिक ने इस सप्ताह की शुरुआत में इस्तीफा दे दिया था।

बसु (53) वर्तमान में लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस के सहायक आयुक्त (विशेषज्ञ संचालन) हैं। उनके पिता एक सर्जन थे, जो कोलकाता से थे, और 1960 के दशक में ब्रिटेन चले गए थे जहां उन्होंने वेल्श की एक नर्स से शादी की थी।

नॉटिंघम विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक, बसु 1992 में मेट पुलिस में शामिल हुए थे और कॉलेज ऑफ पुलिसिंग के निदेशक बनने से पहले उन्हें आतंकवाद विरोधी और विशेषज्ञ अभियानों के प्रमुख के रूप में पदोन्नत किया गया था।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments