scorecardresearch
Saturday, 29 June, 2024
होमविदेशकनाडा में कई अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन घोटाले में आरोपी भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

कनाडा में कई अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन घोटाले में आरोपी भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ओंटारियो के ब्रैम्पटन में रहने वाले अभिनव बेक्टर पर आरोप है कि उसने 5000 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की हेराफेरी की और धन शोधन किया.

Text Size:

टोरंटो: कनाडा में भारतीय मूल के 25 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर कई अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन घोटालों में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि आरोपी को देश के बाहर स्थित लोग पैसों की हेराफेरी के लिए काम पर रखते थे.

रॉयल कनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ओंटारियो के ब्रैम्पटन में रहने वाले अभिनव बेक्टर पर आरोप है कि उसने 5000 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की हेराफेरी की और धन शोधन किया.

टेलीफोन घोटाले और अन्य मामलों की जांच के लिए अक्टूबर 2018 में आरसीएमपी ने ‘ऑक्टाविया परियोजना’ की शुरुआत की थी जिसके बाद यह गिरफ्तारी की गई.

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘इन जांच के दौरान अब तक 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.’

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘टेलीफोन से धोखाधड़ी करने वाले ये लोग देश के बाहर से काम करते थे और 2014 से कनाडा के लोगों को अपना निशाना बना रहे थे. भारत में अवैध कॉल सेंटरों पर हुई छापेमारी और कनाडा में हुई गिरफ्तारी के बावजूद ये आरोपी धोखा देने की अपनी रणनीति बदल कर कनाडाई लोगों को ठग रहे थे.’

share & View comments