वाशिंगटन, छह नवंबर (भाषा) भारतीय मूल के डेमोक्रेट उम्मीदवार अमी बेरा कैलिफोर्निया राज्य से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए बुधवार को एक बार फिर निर्वाचित हुए ।
बेरा 2012 में रिपब्लिकन उम्मीदवार को हराने के बाद से 6वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पहले वह मामूली अंतर से चुनाव जीते थे लेकिन हालिया चुनाव में उन्हें अधिक प्रतिशत मत मिले हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत राज्य की राजधानी सैक्रामेंटो और उसके उपनगरों के उत्तरी आधे हिस्से आते हैं।
बेरा अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के पांच वर्तमान सदस्यों में से एक हैं जो भारतीय मूल के हैं। बेरा ने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टीन बिश को हराया। एसोसिएटेड प्रेस ने तड़के 3:38 बजे उनकी जीत की पुष्टि की।
एपी धीरज नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.