scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमविदेशवरिष्ठ नागरिकों को ठगने के आरोप में भारतीय नागरिक गिरफ्तार

वरिष्ठ नागरिकों को ठगने के आरोप में भारतीय नागरिक गिरफ्तार

Text Size:

वाशिंगटन, 11 जून (भाषा) अमेरिका के कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने वर्जीनिया में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है जिस पर देशभर में वरिष्ठ नागरिकों को निशाना बनाकर एक घोटाले में शामिल होने का आरोप है।

इस सिलसिले में अनिरुद्ध कालकोटे (24) को शुक्रवार को ह्यूस्टन में एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। कालकोटे पर साजिश रचने और धोखाधड़ी का आरोप है। इस मामले में एक अन्य आरोपी एम. डी. आजाद (25) है जो ह्यूस्टन में गैरकानूनी ढंग से रह रहा था और उसे 2020 में पहली बार आरोपित किया गया था।

इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने कई बार लोगों को परेशान किया और पैसा नहीं देने की सूरत में हमला करने की धमकी दी।

फर्जी योजना चलाने के इस घोटाले में पहले ही तीन आरोपियों- सुमित कुमार सिंह (24), हिमांशु कुमार (24) और एम. डी. हसीब (26) पर मुकदमा चल रहा है और उन्हें सजा सुनाई जानी है। ये सभी भारतीय नागरिक हैं। न्याय मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार इस गिरोह ने कई प्रकार की सेवाएं देने के बहाने गलत तरकीब आजमा कर लोगों से पैसे ऐंठे।

भाषा यश वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments